November 20, 2025

पंजाब के दो युवकों समेत 19 भारतीय यूक्रेन के युद्ध क्षेत्र में फंसे, 5 लापता

पंजाब के दो युवकों समेत 19 भारतीय यूक्रेन...

जालंधर, 12 नवम्बर : भारत से रोज़ी-रोटी कमाने रूस गए 19 युवकों के वहीं फँस जाने की खबर सामने आई है। इन 19 युवकों में से कुछ के लापता होने की भी खबर है। रूस इन युवकों को अपनी सेना में इस्तेमाल कर रहा है और उन्हें यूक्रेन में कहीं तैनात किया गया है। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उक्त युवक भारत सरकार से अपनी जान बचाने की गुहार लगा रहे हैं।

जालंधर और तरनतारन के युवक भी शामिल

खबर के मुताबिक, भारत के इन 19 युवकों में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और जम्मू के कई युवक शामिल हैं। इनमें पंजाब के जालंधर और तरनतारन के 2-2 युवक, हरियाणा के करनाल, यूपी के मेरठ, शामली और जम्मू के कुछ युवक शामिल हैं। ये सभी एक इमिग्रेशन कंपनी के जरिए विदेश गए थे। इनसे रूस की एक कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया गया था।

वायरल वीडियो में एक युवक यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उसे एक स्थानीय ठेकेदार ने रूसी सेना को सौंप दिया था। युवक ने कहा कि रूसी सेना ने उसे सिर्फ एक महीने की ट्रेनिंग दी, जबकि यही ट्रेनिंग रूसी सैनिकों को एक साल की दी जाती है।

रूस के कब्जे वाले यूक्रेन में चेकपॉइंट पर युवा तैनात

यह भी पता चला है कि रूस ने इन 19 युवाओं में से 14 को अब यूक्रेन भेज दिया है, जहाँ वे इस समय रूस के कब्जे वाली यूक्रेनी चौकी पर तैनात हैं। वहाँ नेटवर्क की बहुत समस्या है और ये युवा सीधे फ़ोन पर बात नहीं कर पा रहे हैं। ये युवा भारत सरकार से अपील कर रहे हैं कि उनके अनुबंध रद्द करने की शर्त के लिए सिर्फ़ 7-8 दिन बचे हैं, अगर उनका अनुबंध रद्द नहीं हुआ तो वे यहीं फँस जाएँगे।

युवाओं ने यह भी अपील की है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो वे किसी न किसी विस्फोट में मारे जाएँगे, जबकि इन युवाओं के परिवारों का हाल बहुत बुरा है।

यह भी देखें : जालंधर पुलिस ने सिटी और कैंट रेलवे स्टेशनों पर चलाया CASO अभियान