न्यूयॉर्क, 24 दिसम्बर : अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी बॉर्डर पेट्रोल एजेंटों ने 30 भारतीयों समेत कुल 49 अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी लोग वाणिज्यिक ड्राइविंग लाइसेंस (CDL) के आधार पर सेमी-ट्रक चला रहे थे। अमेरिकी कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (CBP) के अनुसार, ये गिरफ्तारियां कैलिफोर्निया के एल सेंट्रो सेक्टर में 23 नवंबर से 12 दिसंबर के बीच चलाए गए विशेष अभियान के दौरान हुईं। आरोपियों को अंतरराज्यीय मार्गों पर ट्रक चलाते हुए पकड़ा गया।
भारतीय नागरिकों की संख्या सबसे अधिक
गिरफ्तार किए गए 49 अवैध प्रवासियों में सबसे अधिक 30 भारतीय नागरिक हैं। इसके अलावा इनमें चीन, रूस, मैक्सिको और अन्य देशों के लोग भी शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार, इनमें से कई ड्राइविंग लाइसेंस कैलिफोर्निया राज्य द्वारा जारी किए गए थे। 10 और 11 दिसंबर को ‘ऑपरेशन हाईवे सेंटिनल’ के तहत भी कई भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया।
यह अभियान खासतौर पर उन वाणिज्यिक ट्रकिंग कंपनियों के खिलाफ शुरू किया गया था, जिनके ट्रक अवैध प्रवासियों द्वारा चलाए जा रहे थे और जिनके कारण कई घातक सड़क हादसे हुए थे।
अधिकारी बोले – ये लोग ट्रक चलाने के योग्य नहीं
एल सेंट्रो सेक्टर के कार्यवाहक मुख्य पेट्रोल एजेंट जोसेफ रेमेंजर ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोग कभी भी भारी वाहन चलाने के योग्य नहीं थे। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन राज्यों ने ऐसे लाइसेंस जारी किए, वे इन हादसों के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं। हाल के महीनों में राजिंदर कुमार, हरजिंदर सिंह, प्रताप सिंह और जसनप्रीत सिंह जैसे कई भारतीय नागरिकों के नाम सामने आए हैं, जो अमेरिका में अवैध रूप से रहते हुए ट्रक चला रहे थे। इनसे जुड़े हादसों में कई लोगों की जान भी जा चुकी है।
सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल
इस कार्रवाई के बाद अमेरिका में अवैध प्रवास, फर्जी या संदिग्ध लाइसेंस और सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। अमेरिकी एजेंसियों ने साफ किया है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
यह भी देखें : अल्बर्टा की आज़ादी पर जनमत संग्रह को मिली मंज़ूरी

More Stories
चीन ने बनाई दुनिया की पहली बिना मानव रहित फैक्ट्री
17 साल की निर्वासन के बाद तारिक रहमान लंदन से ढाका पहुंचे
विजय माल्या और मैं भारत के सबसे बड़े भगोड़े: ललित मोदी