December 1, 2025

इंग्लैंड में 30 वर्षीय भारतीय युवक की हत्या

इंग्लैंड में 30 वर्षीय भारतीय...

हिसार, 30 नवम्बर : हरियाणा के चरखी दादरी जिले के एक 30 वर्षीय युवक की इंग्लैंड के लंदन से लगभग 215 किलोमीटर दूर वॉर्सेस्टर शहर में कुछ लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। उसकी पहचान विजय कुमार श्योराण के रूप में हुई है। घटना 25 नवंबर की है। मृतक के परिजनों को शक है कि इस हत्या के पीछे हरियाणा और पंजाब के रहने वाले कुछ लोग हैं। हालाँकि, ब्रिटिश पुलिस ने इस संबंध में कुछ भी खुलासा नहीं किया है।

परिवार द्वारा शव भारत लाने की गुहार

परिवार ने विजय कुमार के शव को भारत लाने में मदद के लिए विदेश मंत्रालय से गुहार लगाई है। चरखी दादरी जिले के बाढड़ा उपमंडल के जगरामबास गाँव निवासी रवि कुमार ने विदेश मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि ब्रिस्टल स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ द वेस्ट ऑफ इंग्लैंड (UWE) में पढ़ रहे उनके छोटे भाई विजय कुमार की 25 नवंबर को कुछ लोगों ने हत्या कर दी। ब्रिटिश पुलिस मामले की जाँच कर रही है। उन्होंने पत्र में लिखा, “हम मंत्रालय से मदद की अपील करते हैं ताकि मेरे भाई का शव अंतिम संस्कार के लिए भारत लाया जा सके।” उन्होंने बताया कि विजय कुमार कोच्चि में केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क विभाग में तैनात थे। वह इसी साल की शुरुआत में नौकरी छोड़कर उच्च शिक्षा के लिए इंग्लैंड चले गए थे।

यह भी देखें : पूरे उत्तर भारत में बढ़ा सर्दी का सितम, पंजाब शिमला से भी ज्यादा ठंडा