October 6, 2025

समाना में टिपर-स्कूल इनोवा कार दुर्घटना में घायल 6वें बच्चे की मौत

समाना में टिपर-स्कूल इनोवा...

समाना, 10 मई : टिप्पर-स्कूल कार दुर्घटना में घायल 6वें बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। दुर्घटना में घायल हुए बालक अंशुमान बंसल पुत्र मोहित बंसल ने उपचार के दौरान कल रात जिंदगी की जंग हार दी। गत बुधवार को समाना-पटियाला रोड पर बंद टोल प्लाजा के पास स्कूल इनोवा कार और टिप्पर के बीच हुई भीषण सड़क दुर्घटना में पांच स्कूली बच्चों और कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी।