लुधियाना, 28 अप्रैल : 80 वर्षीय एनआरआई महिला से 9500 आस्ट्रेलियाई डॉलर चोरी हो गए। लुधियाना के संतोख नगर निवासी जीवन आशा सूद ने दरेसी थाने की पुलिस को शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि कुछ दिन पहले वह अपनी बेटी संदीपा के घर गोल्डन एवेन्यू गई हुई थी। अगले दिन संदीपा किसी काम से चंडीगढ़ चली गयी। जब महिला ने अपना बैग चेक किया तो उसमें रखे 9,500 आस्ट्रेलियाई डॉलर गायब थे।
महिला तुरंत संतोख नगर स्थित अपने घर पहुंची। पूरे घर की तलाशी लेने के बावजूद उन्हें घर में कोई डॉलर नहीं मिला। महिला ने बताया कि डॉलर किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिए। इस मामले में दरेसी थाने की पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
यह भी देखें : https://bharatdes.com/slowest-half-century-said-virat-kohli/

More Stories
सरकार की कार्रवाई से बाल विवाह के 64 मामले रोके गए : डॉ. बलजीत कौर
2000 रुपये रिश्वत लेते नगर निगम का क्लर्क विजीलैंस ब्यूरो के हत्थे चढ़ा
पंजाब स्टेट फूड कमीशन की नई लाइब्रेरी का भव्य उद्घाटन