पटियाला, 22 सितम्बर – आम आदमी पार्टी ने पी.आर.टी.सी. के चेयरमैन रणजोध सिंह हडाणा को हल्का सनौर का इंचार्ज नियुक्त किए जाने पर समुचे इलाका निवासियों में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर हलके में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इसी क्रम में पटियाला की न्यू बस स्टैंड दुकानदार एसोसिएशन के सदस्यों ने भी चेयरमैन रणजोध सिंह हडाणा को हल्का सनौर का इंचार्ज बनने पर बधाईयां दी और सम्मानित किया।
विकास कार्यों को तेज गित मिलेगी
इस मौके पर बस स्टैंड एसोसिएशन से सुरेश कुमार, प्रधान बस स्टैंड पटियाला, जोनी फतेहपुरिया मैंबर यूथ विंग पटियाला ने चेयरमैन रणजोध हडाणा को फूलों का बुके दिया और कहा कि उनके हलका सनौर का इंचार्ज बनने से इलाके के विकास कार्यों को तेज गित मिलेगी। उन्होंने पार्टी हाईकमान का धन्यवाद करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के इस फैसले से सभी हलका निवासी खुश हैं। इस मौके अन्य के अलावा चरणजीत सिंह, राजिंदर सिंह, कश्मीर सिंह फतेहपुर और सोनू हजारा सहित कई अन्य पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।
यह भी देखें : आम आदमी पार्टी को झटका, दर्जनों परिवार शिरोमणि अकाली दल में शामिल
More Stories
मुख्य मंत्री ने श्री आनंदपुर साहिब में विरासती मार्ग का नींव पत्थर रखा
मुख्यमंत्री का आह्वान: शिक्षकों को निभानी होगी अग्रणी भूमिका
कनाडा भेजने के नाम पर 30 लाख की ठगी, 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज