November 20, 2025

पाकिस्तान में ज़फ़र एक्सप्रेस में धमाके में ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतरे

पाकिस्तान में ज़फ़र एक्सप्रेस में धमाके...

इस्लामाबाद, 25 सितंबर : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में ज़फ़र एक्सप्रेस को फिर निशाना बनाया गया है। पटरी पर बम लगाकर ट्रेन को उड़ाने की कोशिश की गई। इसमें ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और एक पलट गया। इस घटना में महिलाओं और बच्चों समेत करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। क्वेटा और पेशावर के बीच चलने वाली इस ट्रेन को पिछले मार्च में हाईजैक कर लिया गया था। तब से ज़फ़र एक्सप्रेस पर कई बार हमले हो चुके हैं।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार को मस्तुंग के स्पिजंद इलाके में क्वेटा जाने वाली ज़फ़र एक्सप्रेस को निशाना बनाकर बम विस्फोट किया गया। दस घंटे के भीतर इस इलाके में यह दूसरा विस्फोट था। यह विस्फोट सुबह बलूचिस्तान को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले मुख्य रेल मार्ग पर हुआ। पटरी पर कोई नुकसान न पाए जाने पर ट्रेन परिचालन बहाल कर दिया गया था, लेकिन शाम को जब ट्रेन क्वेटा की ओर बढ़ रही थी, स्पिजंद इलाके में पटरी पर एक और विस्फोट किया गया। ट्रेन में 270 लोग सवार थे। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी देखें : कतर UPI लॉन्च करने वाला 8वां देश बना