गुरदासपुर, 17 अक्तूबर : न्यूजीलैंड की एक अदालत ने आज प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारे सतवंत सिंह के भतीजे बलतेज सिंह अगवान को 22 साल की जेल की सजा सुनाई। आरोपी बलतेज सिंह अगवान, बीयर के डिब्बों में भरकर मेथामफेटामाइन की कनाडा से न्यूज़ीलैंड तस्करी कर रहा था। उसे न्यूज़ीलैंड पुलिस ने 2023 में ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था और तब से वह न्यूज़ीलैंड की जेल में है। ऑकलैंड उच्च न्यायालय ने उसे दोषी ठहराया और सज़ा सुनाई। बलतेज सिंह अगवान लंबे समय से कनाडा में रह रहा था और खालिस्तानी विचारधारा के अलावा, ड्रग्स की तस्करी में भी शामिल था।
यह भी देखें : फर्जी कंपनी के जरिए 200 करोड़ की ठगी, आठ गिरफ्तार

More Stories
शराब के नाके पर बैरियर से टकराई बाइक, एक युवक की मौत
लुधियाना में फिर दहशत: बद्दोवाल के पास कार शोरूम पर अंधाधुंध फायरिंग
सीबीएसई का मोहाली कार्यालय लुधियाना होगा शिफ्ट, छात्रों की बढ़ी परेशानी