चंडीगढ़, 23 अक्तूबर : मध्य प्रदेश के जबलपुर में साइबर क्राइम का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहाँ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अजीम अहमद (28) से साइबर ठगों ने 50 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने अहमद को धमकी दी थी कि अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए, तो वे कॉपीराइट उल्लंघन का हवाला देते हुए उनका इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर देंगे।
अज़ीम अहमद एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं जो अब डिजिटल क्रिएटर बन गए हैं। उनके 96 इंस्टाग्राम पेजों पर कुल 57 मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं। अहमद ने 2017 में सोशल मीडिया में कदम रखा और कोविड लॉकडाउन (2021) के दौरान उनकी ऑनलाइन उपस्थिति तेज़ी से बढ़ी। बाद में, उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर “हूपी डिजिटल” नाम से एक डिजिटल मार्केटिंग कंपनी शुरू की, लेकिन उनकी सफलता अब उनके लिए परेशानी का सबब बन गई है।
पैसे नहीं दिए, तो वे मेरा अकाउंट डिलीट कर देंगे
अहमद ने बताया, “पिछले एक साल से मुझे फ़र्ज़ी कॉपीराइट स्ट्राइक और धमकियाँ मिल रही थीं। उनका दावा था कि मेरी पोस्ट किसी के कंटेंट अधिकारों का उल्लंघन कर रही हैं। वे पैसे की माँग करते थे और धमकी देते थे कि अगर मैंने पैसे नहीं दिए, तो वे मेरा अकाउंट डिलीट कर देंगे।” डरे हुए अहमद ने कई बार उनकी माँगें मान लीं और अलग-अलग किश्तों में कुल 50 लाख रुपये चुका दिए। ठग खुद को ‘दलाल’ बताते थे और फ़र्ज़ी ईमेल और कॉल के ज़रिए बातचीत करते थे। अहमद के मुताबिक, “पुणे से होने का दावा करने वाले एक कॉलर ने फ़र्ज़ी स्ट्राइक हटाने के लिए 25,000 से 30,000 रुपये की माँग की।”
साइबर ठगी का एक नया तरीका
जबलपुर साइबर सेल प्रभारी नीरज नेगी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यह साइबर ठगी का एक नया तरीका है, जिसमें अपराधी इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म के स्वचालित सिस्टम का फायदा उठाते हैं। नेगी ने कहा, “अगर किसी के अकाउंट पर फर्जी कॉपीराइट स्ट्राइक होती है, तो इंस्टाग्राम सिस्टम अपने आप उस अकाउंट को सस्पेंड कर देता है। जालसाज इसी डर का फायदा उठाकर पैसे वसूल रहे हैं।” अब साइबर सेल इंस्टाग्राम की आंतरिक सुरक्षा के साथ मिलकर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये फर्जी स्ट्राइक और बैन कहां से शुरू हो रहे हैं और इस पूरे घोटाले के पीछे कौन लोग हैं।
यह भी देखें : सीआईएसएफ ने भाखड़ा बांध की सुरक्षा संभाली!

More Stories
पंजाब विधान सभा स्पीकर ने नवनिर्वाचित विधायक हरमीत सिंह संधू को शपथ दिलाई
राज्यपाल ने श्री आनंदपुर साहिब में विधानसभा के विशेष सत्र को मंजूरी दी
विधानसभा में मॉक सत्र के लिए विद्यार्थियों को दी ट्रेनिंग : स्पीकर