चंडीगढ़, 2 नवम्बर : भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी अभियान के तहत, पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज होशियारपुर ज़िले के माहिलपुर स्थित वन विभाग में तैनात वन कर्मचारी (फॉरेस्टर) सुरिंदरजीत पाल को गढ़शंकर तहसील के गाँव थिंदा निवासी (शिकायतकर्ता) से 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता पिछले 10-12 वर्षों से लकड़हारे का काम कर रहा है। दिनांक 11.10.2025 को शिकायतकर्ता और उसका साथी गुरविन्दर सिंह उर्फ गोनी अपना काम निपटा कर अपनी कार में गाँव थिडां वापस आ रहे थे। शिकायतकर्ता ने कार अपने चाचा के प्लाट में खड़ी कर दी, जबकि गुरविन्दर सिंह उर्फ गोनी कार में ही बैठा रहा और शिकायतकर्ता खाना लेने घर चला गया। लगभग एक घंटे बाद जब वह वापस आया तो गुरविन्दर सिंह कार के साथ नहीं था और उसकी कार से पेड़ काटने के कई औज़ार गायब थे।
उन्होंने आगे बताया कि गांव के सरपंच हरप्रीत सिंह ने शिकायतकर्ता को बताया कि वन विभाग माहिलपुर के रेंज अधिकारी अमरजीत सिंह 3-4 अन्य कर्मचारियों के साथ एक सरकारी वाहन में आए थे और उन्होंने उसके पेड़ काटने के औजार छीन लिए और उसे वन विभाग कार्यालय माहिलपुर में रिपोर्ट करने के लिए कहा।
यह भी देखें : छोटी गलतीयों पर नहीं चलेगा मुकद्दमा, अदालतों का बोझ घटाने की कवायद

More Stories
पंजाब विधान सभा स्पीकर ने नवनिर्वाचित विधायक हरमीत सिंह संधू को शपथ दिलाई
राज्यपाल ने श्री आनंदपुर साहिब में विधानसभा के विशेष सत्र को मंजूरी दी
विधानसभा में मॉक सत्र के लिए विद्यार्थियों को दी ट्रेनिंग : स्पीकर