पटियाला, 5 नवम्बर : रिश्वतखोरी और आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार पूर्व डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर की सीबीआई ने जांच तेज कर दी है। मंगलवार को सीबीआई ने मामले से जुड़े पटियाला और लुधियाना में बड़े रियल एस्टेट कारोबारियों के घरों पर छापेमारी की। पता चला है कि ये कारोबारी भुल्लर की काली कमाई को प्रॉपर्टी में निवेश करते थे।
दो न्यायिक अधिकारियों और एक डीआईजी से पूछताछ
सीबीआई को भुल्लर के मोबाइल से ऐसी चैट मिली हैं, जिनमें न्यायिक अधिकारियों से जुड़े कई अहम संदेश शामिल हैं। इन चैट में भुल्लर और बिचौलिए कृष्ण के बीच अदालती आदेशों को प्रभावित करने, मामलों की सुनवाई के नतीजे पलटने और कुछ अधिकारियों के पक्ष में फैसले करवाने को लेकर बातचीत हुई थी। सीबीआई इस मामले में दो न्यायिक अधिकारियों और एक डीआईजी को पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी कर रही है। जांच एजेंसी का मानना है कि यह मामला सिर्फ रिश्वतखोरी तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें न्यायिक व्यवस्था को प्रभावित करने की साजिश का गंभीर पहलू भी शामिल है।
मंगलवार सुबह सीबीआई ने सबसे पहले पटियाला में रियल एस्टेट कारोबारी बीएच प्रॉपर्टीज के मालिक भूपिंदर सिंह के घर पर छापा मारा। दिल्ली नंबर की दो गाड़ियों में पहुंचे सीबीआई अधिकारी सुबह सात बजे मोती बाग गुरुद्वारा साहिब के पास बने घर पर पहुंचे और शाम छह बजे तक घर के अंदर दस्तावेज खंगालते रहे। शाम को टीम दस्तावेजों से भरी गाड़ी लेकर रवाना हो गई।
बीएच प्रॉपर्टीज की मदद से डीआईजी ने काफी प्रॉपर्टी में निवेश किया
बताया जा रहा है कि भुल्लर की काली कमाई को रियल एस्टेट कारोबार में निवेश करने में बीएच प्रॉपर्टीज की अहम भूमिका रही है। मंगलवार को सीबीआई टीम ने पहले वेस्ट तहसील और फिर लुधियाना की सरगोधा कॉलोनी में एक प्रॉपर्टी डीलर के घर पर छापा मारा। टीम ने पटवारखाने में तीन से चार प्रॉपर्टी का रिकॉर्ड खंगाला।
सूत्रों का कहना है कि डीआईजी की प्रॉपर्टी डीलर से दोस्ती थी और शक है कि उसकी मदद से डीआईजी ने काफी प्रॉपर्टी में निवेश किया है। सीबीआई टीम मंगलवार को दोबारा जांच के लिए माछीवाड़ा पहुंची। टीम यहां भुल्लर की प्रॉपर्टी की जांच कर रही है। इनमें गांव मंड शेरियां में 55 एकड़ जमीन और शहर में दुकानें शामिल हैं।
यह भी देखें : सीबीआई ने पटियाला में बीएच प्रॉपर्टीज के मालिक के घर पर छापा मारा

More Stories
विधायक कोहली ने नगर निगम हाउस में बिना एजेंडा लाए दो प्रस्ताव करवाए पास
स्वर्गीय प्रो. वी.सी. वर्मा और कौशल्या जेठी की याद में विद्यार्थियों को स्वेटर बांटे
नवीन अरोड़ा हत्याकांड में बड़ा खुलासा, जन्मदिन पर रची थी हत्या की साजिश