November 20, 2025

12 तारीख को रिलीज होगी अनकट ‘शोले’

12 तारीख को रिलीज होगी...

मुंबई, 18 नवम्बर: फिल्म ‘शोले-द फाइनल कट’ 12 दिसंबर को एक बार फिर भारतीय सिनेमाघरों की शोभा बढ़ाने के लिए तैयार है। फिल्म अनकट 4K वर्जन में तैयार है, जो पहले नहीं दिखाया गया है। धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, जया बच्चन, संजीव कुमार और अमजद खान अभिनीत इस फिल्म ने 15 अगस्त को अपनी स्वर्ण जयंती मनाई थी।

फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! ‘शोले-द फाइनल कट’ 12 दिसंबर 2025 को सिप्पी फिल्म्स द्वारा भारत में 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। अगर आप शोले के फैन हैं तो 2025 आपके लिए खास होने वाला है। हिंदी सिनेमा की सबसे लोकप्रिय फिल्म अब बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है।’ ‘शोले’ 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी।

यह भी देखें : ईडी ने अल फल्लाह विश्वविद्यालय से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापे मारे