नई दिल्ली, 21 नवम्बर : राजधानी दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए आतंकी धमाके को लेकर लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में हुए धमाके का विदेशी कनेक्शन भी सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में हुए आतंकी धमाके से पहले पाकिस्तान स्थित जैश के एक हैंडलर हंजुला ने आतंकी मुजम्मिल को बमों के 42 वीडियो भेजे थे।
बताया गया कि अक्टूबर में जम्मू-कश्मीर के नौगाम में जैश के पोस्टर देखने के बाद आतंकी साजिश का शक पैदा हुआ। इसके बाद इन पोस्टरों को लेकर जांच शुरू की गई। जांच में पता चला कि उन पोस्टरों पर ‘कमांडर हंजुला भाई’ लिखा हुआ था।
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस और अन्य एजेंसियां इस धमाके की गंभीरता से जांच कर रही हैं। टीम ने अब तक कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। फिलहाल, सभी जांच एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं और धमाके के पीछे के मास्टरमाइंड की पहचान करने में जुटी हैं। दिल्ली में लाल किले के पास 10 नवंबर को शाम 6:52 बजे हुए आतंकी विस्फोट में 15 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए। अधिकांश घायलों को लोक नायक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
यह भी देखें : बिलों की मंजूरी के लिए राष्ट्रपति व राज्यपाल पर समय सीमा की पाबंदी नहीं

More Stories
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना
दिल्ली धमाकों के बाद पहले बड़े आयोजन के लिए लाल किला तैयार
बिलों की मंजूरी के लिए राष्ट्रपति व राज्यपाल पर समय सीमा की पाबंदी नहीं