श्री आनंदपुर साहिब, 21 नवम्बर : श्री आनंदपुर साहिब पहुंचे एसजीपीसी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने एसजीपीसी के 350वें शहीदी दिवस की तैयारियों की जानकारी दी और सरकार द्वारा अलग से आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों पर गंभीर सवाल उठाए। एडवोकेट धामी ने सरकार से अपील की कि धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन एसजीपीसी का अधिकार क्षेत्र है और सरकार को इसमें अनावश्यक हस्तक्षेप से बचना चाहिए।
नाच-गाने का आयोजन कर बेअदबी की गई
उन्होंने आरोप लगाया कि पहले श्रीनगर में सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नाच-गाने का आयोजन कर बेअदबी की गई और बाद में भाई जैता जी स्मारक पर लगाई गई तस्वीर भी विवाद का कारण बन गई। उन्होंने कहा कि सरकार आयोजनों से ज्यादा अपने प्रचार पर जोर दे रही है, जिस कारण बार-बार गलतियां हो रही हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में चंडीगढ़ से एक पत्रकार को विशेष तौर पर श्रीनगर लाया गया था ताकि सरकार अपना प्रचार कर सके।
विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए धामी ने कहा कि इससे पहले अकाली दल के शासनकाल में शताब्दी के अवसर पर शहरों के विकास के लिए बड़े-बड़े काम किए जाते थे। उन्होंने कहा कि सरकार श्री आनंदपुर साहिब-गढ़शंकर सड़क नहीं बना पाई और आखिरकार कार सेवा करने वाले बाबाओं को यह काम करना पड़ा। उन्होंने मांग की कि शहीदी के 350वें प्रकाश पर्व के अवसर पर सरकार शहर में कोई बड़ा अस्पताल या विश्वविद्यालय खोले।
उन्होंने बताया कि 21 नवंबर को गुरु गोबिंद सिंह जी के गुरुत्व दिवस के अवसर पर गुरुद्वारा भोरा साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ होंगे, जिसका भोग 23 नवंबर को डाला जाएगा। शहीदी समागम के लिए 23 को अखंड पाठ आरंभ होंगे, जिसका भोग 25 नवंबर को गुरुद्वारा सीसगंज साहिब में डाला जाएगा।
यह भी देखें : राज्यपाल ने श्री आनंदपुर साहिब में विधानसभा के विशेष सत्र को मंजूरी दी

More Stories
इंस्टा क्वीन अमनदीप कौर को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, जमानत देने के आदेश
शहीदी दिवस के 350वें वर्षगांठ समारोह आज से : सरकार व प्रशासन तैयार
शम्भू मोर्चो में गुम सामान के लिए किसानों ने मांगा 3.72 करोड़ का मुआवजा