गुरदासपुर, 1 दिसम्बर : सर्दियों की शुरुआत के साथ ही हजारों मील की उड़ान भरकर विदेशी पक्षी केशोपुर छंब में पहुंचने लगे हैं। इन दिनों कुछ देशों में भारी बर्फबारी के कारण पक्षियों को आश्रय और भोजन ढूंढने में दिक्कत हो रही है, जिसके चलते ये पक्षी केशोपुर छंब में आने लगे हैं। करीब 811 एकड़ में फैला केशोपुर छंब इन विदेशी पक्षियों के आने से जीवंत हो उठा है। सर्दियों की शुरुआत से अब तक विभिन्न प्रजातियों के करीब ढाई हजार विदेशी पक्षी यहां पहुंच चुके हैं। दिसंबर के अंत तक करीब 20 हजार पक्षियों के यहां पहुंचने की उम्मीद है।
सर्दियों में आते हैं पक्षी
गौरतलब है कि दशकों से सर्दियों के मौसम में यूरोप, चीन, साइबेरिया और अन्य ठंडे देशों से विदेशी पक्षी छंब आते रहे हैं। सर्दियों के दौरान पक्षियों का आना जारी रहता है, लेकिन गर्मी का मौसम शुरू होते ही ये पक्षी वापस लौट जाते हैं।
हर साल केशोपुर छंब में बार-हेडेड गूज, कॉमन कूट, नॉर्दर्न पिनटेल, लिटिल कॉमन, कॉमन टील, कॉमन पोचार्ड, नॉर्दर्न शॉवलर, कैटल इग्रेट, कॉमन मूरहेन, पर्पल मूरहेन, ब्लैक-हेडेड गल, रिवर टर्न, गैडवॉल, स्पॉट-बिल्ड डक, रशियन विजन, ब्लैक-विंग्ड स्टिल्ट, ब्राउन-हेडेड गल, रिवर लैपविंग जैसी पक्षी प्रजातियाँ आती हैं। जैसे-जैसे सर्दी बढ़ेगी, छंब में प्रवासी पक्षियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। पिछले साल के आंकड़ों पर गौर करें तो 20 हज़ार से ज़्यादा प्रवासी पक्षी यहाँ पहुँचे थे। इस साल भी यह संख्या लगभग इतनी ही रहने की संभावना है।
यह भी देखें : अकाली दल ने बलदेव मान और वीरेंद्र बाजवा को कोर कमेटी का सदस्य नियुक्त किया

More Stories
रेत के बाद अब पंजाब में ईंटों की कीमतें आसमान छू रही हैं
सिमरनजीत बैंस का टोल प्लाजा वालों से विवाद, कहा तो लगा देंगे पक्का धरना
कंचनप्रीत कौर कसेल क्षेत्र से जिला परिषद का चुनाव लड़ेंगी