ऋषिकेश, 1 दिसम्बर : उत्तराखंड के ऋषिकेश में पांच साल की मासूम बच्ची से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि शिवाजी नगर में किराए के मकान में रहने वाले पीड़ित परिवार के अनुसार, वे कई सालों से वहां रह रहे हैं और वहां एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति भी रहता था। पीड़िता के परिजन किसी काम से बाहर गए हुए थे।
कॉफी पीने के बहाने अपने कमरे में बुलाया
जब वे घर लौटे तो अपने मासूम बच्चे की तलाश करने लगे। जब वे अपने मासूम बच्चे को ढूंढते हुए दूसरे व्यक्ति के कमरे में पहुंचे तो उन्होंने मासूम बच्चे को उस अधेड़ व्यक्ति की रजाई में आपत्तिजनक हालत में देखा। परिजनों ने जब मासूम बच्चे से पूछा तो उसने बताया कि आरोपी व्यक्ति ने उसे कॉफी पीने के बहाने अपने कमरे में बुलाया था, जहां उसने उसके साथ यह गलत काम किया। इस दौरान परिजनों में हंगामा मच गया, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी।
परिजनों से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपी बुद्धि सागर पांडे (63) निवासी शिवाजी नगर, ऋषिकेश के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह भी देखें : तमिलनाडु में दो बसों की आमने-सामने टक्कर, 11 की मौत

More Stories
तमिलनाडु में दो बसों की आमने-सामने टक्कर, 11 की मौत
शीतकालीन सत्र होने से पहले पीएम ने कहा ‘यहां ड्रामा नहीं डिलीवरी चाहिए’
केदारनाथ में तापमान -14 डिग्री सेल्सियस तक गिरा, शीतलहर की चेतावनी