चंडीगढ़/अमृतसर, 2 दिसंबर : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों के अनुरूप पंजाब को पूरी तरह नशा-मुक्त बनाने के अभियान को बड़ी सफलता मिली है। काउंटर इंटेलिजेंस (सी.आई.) अमृतसर ने सीमा पार से संचालित नशा तस्करी नेटवर्क के एक गुर्गे को 5 किलो हेरोइन सहित गिरफ्तार कर पूरे मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। यह जानकारी पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने सोमवार को दी।
गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी
गिरफ्तार आरोपी की पहचान कुलदीप सिंह निवासी भिंडी औलख कलां (अमृतसर ग्रामीण) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से 5 किलो हेरोइन, नशा ढुलाई में इस्तेमाल की जा रही हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद की है। डीजीपी गौरव यादव के अनुसार शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि कुलदीप सिंह पाकिस्तान-आधारित तस्कर ‘अवान’ के इशारे पर काम करता था, जो ड्रोन के जरिए भारत में नशे की खेपें भेजता था।
गुप्त सूचना पर की गई त्वरित कार्रवाई
ऑपरेशन का विवरण देते हुए डीजीपी ने बताया कि सी.आई. अमृतसर को भारत-पाक सीमा के पास स्थित गांव भिंडी औलख में नशे की एक बड़ी खेप आने की जानकारी मिली थी, जिसे एक संदिग्ध व्यक्ति द्वारा आगे सप्लाई किया जाना था। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अजनाला–लोपोके सड़क पर नाकाबंदी की और वहीं पर कुलदीप सिंह को पकड़कर 5 किलो हेरोइन बरामद की।
नेटवर्क का विस्तार खंगालने में जुटी पुलिस
डीजीपी ने बताया कि नशा तस्करी नेटवर्क के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। इस मामले में पुलिस स्टेशन स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल, अमृतसर में एन.डी.पी.एस. एक्ट की धाराओं 21, 25 व 29 के तहत एफआईआर नंबर 71, दिनांक 29-11-2025 दर्ज की गई है।
यह भी देखें : कैप्टन के ब्यान से भाजपा के अकेले चुनाव लडऩे के ब्यान पर प्रश्नचिन्ह

More Stories
पासा पड़ गया उलटा, नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस ने पार्टी से निकाला
हथियार रखने वालों के लाइसेंस किए जाएंगे वैरीफाई, डी.जी.पी. ने दिए आदेश
सीएम ने रागी जत्थे को लेने के लिए भेजा चार्टर्ड प्लेन