पटियाला/फतेहगढ़ साहिब, 12 दिसंबर : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सोमवार को पटियाला और फतेहगढ़ साहिब जिलों में तीन निर्माणाधीन सड़कों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पटियाला जिले की रीतखेड़ी लिंक रोड पर निर्माण गुणवत्ता में गंभीर खामियां पाए जाने पर मुख्यमंत्री ने संबंधित ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी करने और उसकी सभी अदायगियां तत्काल प्रभाव से रोकने के आदेश दिए।
मुख्यमंत्री ने बताया कि तीन में से दो सड़कों का निर्माण कार्य संतोषजनक पाया गया, जबकि रीतखेड़ी लिंक रोड पर गुणवत्ता मानकों की अनदेखी स्पष्ट रूप से दिखी। सड़क के नमूने लेकर जांच की गई, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने पटियाला-सरहिंद रोड के निर्माण कार्य की भी समीक्षा की और नमूनों की लैब टेस्टिंग करवाने को कहा। फतेहगढ़ साहिब जिले में रुड़की से रिउंणा पलैन तक सड़क निर्माण का निरीक्षण भी किया।
राज्य में सबसे बड़ा सड़क निर्माण प्रोजेक्ट शुरू
मुख्यमंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार ने प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा सड़क निर्माण अभियान शुरू किया है, जिसके तहत 16,209 करोड़ रुपये की लागत से 44,920 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जाना है। यह काम अगले वर्ष के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि नई सड़कों के निर्माण कार्य में 5 साल की मेंटेनेंस शर्त भी जोड़ी गई है, जिससे गुणवत्ता और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित होंगी। सड़कों पर ऊँचे दर्जे की पेंटिंग, किनारे के निशान, दिशा संकेतक और बेहतर सुरक्षा मानक अनिवार्य होंगे।
जनता को निगरानी में शामिल होने की अपील
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि जनता का पैसा जनता की सड़क पर खर्च हो रहा है, इसलिए लोगों को भी निर्माण कार्य की निगरानी करनी चाहिए। किसी भी अनियमितता की सूचना सीधे सरकार को देने की अपील की गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि खराब गुणवत्ता देने वाले ठेकेदारों पर सबसे सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीण संपर्क सड़कों पर विशेष फोकस
उन्होंने बताया कि 4,092 करोड़ रुपये की लागत से 19,373 किलोमीटर ग्रामीण लिंक सड़कों के निर्माण की शुरुआत हो चुकी है। बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों को भी प्राथमिकता देते हुए अपग्रेड किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएमबी, पीडब्ल्यूडी और नगर निकायों सहित कई विभागों को इस राज्यव्यापी मिशन से जोड़ा गया है। सभी सड़कों का विस्तृत सर्वेक्षण कर मरम्मत और अपग्रेडेशन की जरूरत वाले मार्गों की पहचान की गई है।
फ्लाइंग स्क्वायड की सख्त कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने बताया कि फ्लाइंग स्क्वायड लगातार सड़कों की गुणवत्ता की जांच कर रहा है। कई जगहों पर घटिया सामग्री पाए जाने पर कुछ ठेकेदारों के ठेके पहले ही रद्द किए जा चुके हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि कोई भी ठेकेदार या अधिकारी यदि मानकों से समझौता करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
यह भी देखें : पूरी जमीन का अधिग्रहण किए बिना बिल्डरों को सीएलयू (CLU) नहीं मिलेगा

More Stories
पूरी जमीन का अधिग्रहण किए बिना बिल्डरों को सीएलयू (CLU) नहीं मिलेगा
शिवालिक क्षेत्रों में नेताओं की प्रापर्टी की जांच होनी चाहिए : सुनील जाखड़
खुद को एस.एच.ओ. बताकर धमकाने वाले व्यक्ति पर केस दर्ज