फाजिल्का, 24 दिसम्बर : फाजिल्का में पुलिस ने नकली करंसी छापने के एक मामले का पर्दाफाश किया है। सिटी पुलिस स्टेशन नंबर-1 की टीम ने जम्मू बस्ती के एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ₹5,200 की नकली करंसी बरामद की है। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक अपने घर में कलर प्रिंटर की मदद से ₹500, ₹200 और ₹100 के नकली नोट तैयार कर रहा था।
बताया जा रहा है कि उसने यह तरीका यूट्यूब से सीखा था और बाजार में इन नोटों को चलाने की कोशिश कर रहा था। सिटी वन पुलिस स्टेशन के इंचार्ज रविंदर सिंह ने बताया कि कांस्टेबल जगजीत सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जम्मू बस्ती गली नंबर-3 का रहने वाला नरेश कुमार उर्फ शांति नकली करंसी तैयार कर रहा है और बाइपास पर किसी को देने की फिराक में है।
पहले से दर्ज है एनडीपीएस एक्ट का मामला
सूचना के आधार पर पुलिस ने उस समय छापा मारा, जब आरोपी बाइपास सीडफार्म रोड पर किसी व्यक्ति को नकली नोट देने का इंतजार कर रहा था। मौके से उसे गिरफ्तार कर ₹5,200 की नकली करंसी बरामद की गई। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद थाना इंचार्ज स्वयं मौके पर पहुंचे और जांच के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।
अदालत में पेश कर रिमांड की मांग
पुलिस ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी। पूछताछ के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि वह कब से नकली नोट बना रहा था, इस अवैध गतिविधि में और कौन-कौन शामिल है तथा अब तक कितनी नकली करंसी शहर और अन्य इलाकों में सप्लाई की गई है।
पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यदि किसी को नकली करंसी से जुड़ी कोई भी जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि ऐसे अपराधों पर समय रहते रोक लगाई जा सके।

More Stories
मुख्यमंत्री मान की अधिकारियों से अपील: “हर फैसला आम आदमी के लिए हो”
खेलों के विकास के लिए 3,100 स्टेडियम जल्द बनाए जाएंगे : मुख्यमंत्री मान
श्री फतेहगढ़ साहिब जा रहे श्रद्धालुओं के साथ हादसा, 10 घायल