December 25, 2025

बांग्लादेश हाई कमीशन की ओर रोष मार्च, दिल्ली में बढ़ा तनाव

बांग्लादेश हाई कमीशन की ओर...

नई दिल्ली, 24 दिसम्बर : बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपु चंद्र दास की कथित हजूमी हत्या के विरोध में आज विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश हाई कमीशन की ओर मार्च किया। प्रदर्शन के चलते राजधानी में कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति बन गई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद सुरक्षा बलों के साथ उनकी झड़प हो गई।

हालांकि, पुलिस ने उन्हें हाई कमीशन से करीब 800 मीटर पहले ही रोक लिया। हालात को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सात स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की थी और करीब 1500 जवान तैनात किए गए थे। प्रदर्शनकारी भगवा झंडे और तख्तियां लेकर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे। उन्होंने बांग्लादेश में रह रहे हिंदू परिवारों की सुरक्षा, पीड़ितों को मुआवज़ा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

‘भारत में बांग्लादेशी सुरक्षित, वहां हिंदू निशाने पर’

VHP नेताओं ने कहा कि भारत में रह रहे अवैध बांग्लादेशियों को कभी नुकसान नहीं पहुंचाया गया, जबकि बांग्लादेश में हिंदुओं को कथित तौर पर कट्टर मानसिकता का शिकार बनाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।

बांग्लादेश में पहचान छिपाकर बचे भारतीय संगीतकार

बांग्लादेश में फैली हिंसा के बीच फंसे कोलकाता के तबला वादक मैनाक बिस्वास और उनके साथी करीब 48 घंटे बाद सुरक्षित भारत लौट आए। वे मशहूर सरोद वादक शिराज़ अली खान की टीम के साथ ढाका में कार्यक्रम के लिए गए थे, जिसे भीड़ ने निशाना बनाया। मैनाक बिस्वास ने बताया कि ढाका में उन्हें अपनी पहचान छिपाकर रहना पड़ा।

ज्यादातर समय वे होटल के कमरे में रहे और जब मजबूरी में बाहर निकले तो हिंदू नाम का इस्तेमाल नहीं किया। टैक्सी बुक करते समय भी उन्होंने नाम बदल लिया, हालांकि एयरपोर्ट जाते समय कोई रुकावट नहीं आई।

बांग्लादेश ने भारतीय हाई कमिश्नर को किया तलब

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भारत में अपने राजनयिक मिशनों की सुरक्षा को लेकर भारतीय हाई कमिश्नर प्रणय वर्मा को तलब किया है। विदेश सचिव असद आलम सियाम ने नई दिल्ली और सिलीगुड़ी में बांग्लादेशी मिशनों के बाहर हुए प्रदर्शनों और तोड़फोड़ की घटनाओं पर गंभीर चिंता जताई। बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों से भारत में वीज़ा सेवाएं पहले ही निलंबित कर दी हैं। दूसरी ओर, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा हो रही है।

अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया

अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति और जेनिफर राजकुमार ने दीपु चंद्र दास की हत्या की कड़ी निंदा की है। वहीं, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेस ने हिंसा पर चिंता जताते हुए कहा कि हर नागरिक की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है और घटनाओं की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

यह भी देखें : न्यूज़ीलैंड में भारतीय छात्रों को मिलेगा लंबी अवधि का वर्क वीज़ा