December 25, 2025

खेल ढांचे को बड़ी मजबूती: जून 2026 तक बनेंगे 3,100 ग्रामीण स्टेडियम

खेल ढांचे को बड़ी मजबूती: जून 2026...

चंडीगढ़, 25 दिसम्बर : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के खेल ढांचे को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा ऐलान करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जून 2026 तक प्रदेश के गांवों में 3,100 स्टेडियमों का निर्माण पूरा किया जाए। खेल और युवा सेवाएं विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि इन स्टेडियमों पर करीब 1,350 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे की लत से बाहर निकालकर खेलों की ओर प्रेरित करना है।

आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे ग्रामीण स्टेडियम

इन स्टेडियमों में चारदीवारी, प्रवेश द्वार, जॉगिंग ट्रैक, वॉलीबॉल कोर्ट और अन्य आवश्यक खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में लगभग 3,000 स्थानों पर अत्याधुनिक जिम स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही 50 करोड़ रुपये की लागत से 17,000 खेल किट खिलाड़ियों को वितरित की जाएंगी।

चंडीगढ़ के सेक्टर 42-ए में 43 करोड़ रुपये की लागत से एक नया ‘युवा भवन’ बनाया जाएगा, जिसमें 200 युवाओं के लिए हॉस्टल और 400 सीटों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम होगा। राज्य के 9 वन क्षेत्रों में 10,000 युवाओं के लिए ट्रैकिंग, एडवेंचर और टीम-बिल्डिंग गतिविधियों से जुड़े विशेष कैंप लगाए जाएंगे।

जल्द लॉन्च होगा डिजिटल ‘खेल पोर्टल’

पंजाब सरकार जल्द ही एक व्यापक डिजिटल ‘खेल पोर्टल’ लॉन्च करने जा रही है। इसके माध्यम से खिलाड़ी एक क्लिक पर पंजीकरण, ऑनलाइन ग्रेडेशन, ग्राउंड बुकिंग, ई-सर्टिफिकेट, पेंशन और स्कॉलरशिप जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्टेडियमों के निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए और सभी परियोजनाएं तय समय-सीमा के भीतर पूरी हों।

यह भी देखें : सिख संगठनों के विरोध के बावजूद ‘वीर बाल दिवस’ मनाने पर अडिग भाजपा