December 25, 2025

बिजली कटों से नाराज़ विधायक ने अधिकारियों के घरों की बिजली काटी

बिजली कटों से नाराज़ विधायक ने....

हरिद्वार, 25 दिसम्बर : हरिद्वार ज़िले के झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाति ने क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटों से नाराज़ होकर बिजली विभाग के तीन वरिष्ठ अधिकारियों के सरकारी आवासों की बिजली काट दी। इस मामले में बिजली विभाग ने विधायक के खिलाफ रुड़की के सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मंगलवार को विधायक वीरेंद्र जाति अपने समर्थकों के साथ सीढ़ी और औज़ार लेकर रुड़की पहुंचे।

उन्होंने मुख्य अभियंता अनुपम सिंह, अधीक्षण अभियंता विवेक राजपूत और कार्यकारी अभियंता विनोद पांडे के सरकारी आवासों के बाहर लगे बिजली के खंभों पर चढ़कर बिजली कनेक्शन काट दिए।

रोज़ाना 5 से 8 घंटे बिजली कटौती का आरोप

विधायक ने आरोप लगाया कि उनके क्षेत्र में रोज़ाना 5 से 8 घंटे तक अघोषित बिजली कटौती की जा रही है, जिससे आम जनता बेहद परेशान है और व्यापार को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि वे पिछले 10 दिनों से लगातार बिजली विभाग के अधिकारियों से इस समस्या को उठा रहे थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वीरेंद्र जाति ने कहा कि मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ा ताकि अधिकारी भी जनता की परेशानी को समझ सकें और समस्या का समाधान करें।

विभाग ने बताया नियमों का उल्लंघन

दूसरी ओर, बिजली विभाग ने अपनी शिकायत में कहा है कि विधायक ने बिना किसी अधिकृत शटडाउन के तार काटे, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। विभाग के अनुसार यह सरकारी काम में सीधा हस्तक्षेप और नियमों का गंभीर उल्लंघन है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के अनुसार की जाएगी।

यह भी देखें : सेंगर को मिली राहत के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट जाएगी दुष्कर्म पीडि़ता