December 25, 2025

विजय माल्या और मैं भारत के सबसे बड़े भगोड़े: ललित मोदी

विजय माल्या और मैं भारत के...

लंदन, 25 दिसम्बर : आईपीएल के संस्थापक ललित मोदी ने उद्योगपति विजय माल्या के 70वें जन्मदिन के अवसर पर एक पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस वीडियो में ललित मोदी खुद को और विजय माल्या को “भारत के दो सबसे बड़े भगोड़े” बताते हुए नजर आ रहे हैं। लंदन में आयोजित इस कार्यक्रम की वीडियो में ललित मोदी हंसते हुए कहते सुनाई देते हैं,“हम दो भगोड़े हैं, भारत के सबसे बड़े भगोड़े।”

उन्होंने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “चलो भारत में इंटरनेट को फिर से हिला दें। मेरे दोस्त विजय माल्या को जन्मदिन की शुभकामनाएं।”

पिंकी लालवानी के साथ दिखे विजय माल्या

वीडियो में विजय माल्या अपनी करीबी सहयोगी पिंकी लालवानी के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। गौरतलब है कि किंगफिशर एयरलाइंस से जुड़े धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में भारत को वांछित विजय माल्या ने 18 दिसंबर को अपना 70वां जन्मदिन मनाया।

वहीं, ललित मोदी भी वित्तीय अनियमितताओं के मामलों में आरोपों का सामना कर रहे हैं। विजय माल्या और ललित मोदी, दोनों ही लंबे समय से विदेश में रह रहे हैं और भारत में दर्ज आर्थिक अपराधों के मामलों को लेकर लगातार चर्चा में बने रहते हैं।

यह भी देखें : कनाडा में हिमांशी खुराना की हत्या, पुलिस को पार्टनर अब्दुल गफूर की तलाश