नई दिल्ली, 25 दिसम्बर : चीन ने शिनजियांग के अराल शहर में एक अत्याधुनिक ‘मनुष्य रहित’ (Unmanned) टेक्सटाइल फैक्ट्री शुरू की है। यह फैक्ट्री पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और ऑटोमेशन पर आधारित है और बिना किसी मानव हस्तक्षेप के 24 घंटे लगातार कार्य कर रही है।
AI आधारित टेक्सटाइल फैक्ट्री
जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में 5,000 AI-संचालित लूम (Looms) लगाए गए हैं, जो लगातार कपड़े के बड़े रोल तैयार कर रहे हैं। यहां कोई मानव कर्मचारी मौजूद नहीं है और सभी उत्पादन कार्य मशीनों द्वारा ही किए जा रहे हैं। फैक्ट्री 11 दिसंबर से चालू है और उच्च कुशलता तथा स्थिरता के साथ उत्पादन कर रही है।
अमेरिका के कानूनों का प्रभाव
विशेषज्ञों का मानना है कि यह परियोजना ‘शिनजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्प्स’ द्वारा अमेरिका के ‘यूइगर फोर्स्ड लेबर प्रिवेंशन एक्ट’ जैसे कानूनों के जवाब में शुरू की गई है। ये कानून शिनजियांग के कपड़ा उद्योग पर लक्षित हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर फैक्ट्री की वीडियो को तेजी से साझा किया जा रहा है। चर्चा है कि जहां अमेरिका में ऐसी फैक्ट्री तैयार करने में सात साल लग सकते हैं, वहीं चीन ने AI तकनीक का उपयोग करके इसे जल्दी से तैयार कर लिया है।
यह भी देखें : 17 साल की निर्वासन के बाद तारिक रहमान लंदन से ढाका पहुंचे

More Stories
17 साल की निर्वासन के बाद तारिक रहमान लंदन से ढाका पहुंचे
विजय माल्या और मैं भारत के सबसे बड़े भगोड़े: ललित मोदी
कनाडा में हिमांशी खुराना की हत्या, पुलिस को पार्टनर अब्दुल गफूर की तलाश