नई दिल्ली, 30 दिसम्बर : विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) में झारखंड और पुडुचेरी के बीच खेले गए मुकाबले में एक ऐसा रिकॉर्ड बना, जिसे कोई भी गेंदबाज अपने नाम नहीं करना चाहेगा। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हाल ही में खरीदे गए ऑलराउंडर अमन खान ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 123 रन लुटा दिए। यह लिस्ट-ए क्रिकेट इतिहास का अब तक का सबसे महंगा स्पेल बन गया है।
लिस्ट-ए क्रिकेट का सबसे महंगा स्पेल
अमन खान ने पिछले सप्ताह बने एक और नकारात्मक रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इससे पहले अरुणाचल प्रदेश के मिबोम मोसू ने बिहार के खिलाफ 9 ओवर में 116 रन दिए थे। अब अमन खान लिस्ट-ए क्रिकेट में 120 से अधिक रन देने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। झारखंड की ओर से कुमार कुशाग्र और अनुकूल रॉय ने अमन खान की गेंदों पर जमकर चौके-छक्के लगाए। झारखंड ने इस मुकाबले में विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में पुडुचेरी की पूरी टीम 42वें ओवर में सिर्फ 235 रन पर सिमट गई। झारखंड ने यह मैच 133 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया।
कप्तान कुमार कुशाग्र की शतकीय पारी
झारखंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और टीम ने 20 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। उस समय कप्तान कुमार कुशाग्र ने जिम्मेदारी संभाली और टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। उन्होंने 104 गेंदों में शानदार 105 रन बनाए। वहीं, ओपनर उत्कर्ष सिंह ने 74 रनों की अहम पारी खेली। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 176 रनों की साझेदारी हुई।
CSK से जुड़े अमन खान
अमन खान कोई नया नाम नहीं हैं। वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए कुल 12 मैच खेल चुके हैं। आईपीएल 2026 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें उनके बेस प्राइस 40 लाख रुपये में खरीदा। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली CSK टीम में चुने जाने के बाद अमन खान से प्रशंसकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन इस प्रदर्शन ने सभी को हैरान कर दिया है। अब देखना होगा कि वह आने वाले मुकाबलों में किस तरह वापसी करते हैं।

More Stories
महिला एचआईएल में श्रची बंगाल टाइगर्स ने सोर्मा हॉकी क्लब को हराया
‘कोहली 24 कैरेट सोना हैं, टेस्ट में उन्हें वापसी करनी चाहिए’: नवजोत सिद्धू
बेटी के स्कूल पहुंचे रोहित शर्मा, बेटी की परफार्मेंस पर हुए भावुक