रांची, 30 दिसम्बर : महिला हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के अपने पहले मैच में श्रची बंगाल टाइगर्स ने सोमवार को जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब को 1-0 से हरा दिया। ऑगस्टिना गोरजेलानी ने 11वें मिनट में ड्रैग-फ्लिक से श्रची बंगाल टाइगर्स को बढ़त दिलाई, जो निर्णायक साबित हुई। सूरमा हॉकी क्लब ने आक्रामक खेल दिखाया, लेकिन इसके बावजूद वे श्रची बंगाल टाइगर्स की रक्षापंक्ति को भेदने में असफल रहे।
यह भी देखें : विजय हजारे ट्रॉफी में अमन खान के नाम दर्ज शर्मनाक रिकॉर्ड

More Stories
विजय हजारे ट्रॉफी में अमन खान के नाम दर्ज शर्मनाक रिकॉर्ड
‘कोहली 24 कैरेट सोना हैं, टेस्ट में उन्हें वापसी करनी चाहिए’: नवजोत सिद्धू
बेटी के स्कूल पहुंचे रोहित शर्मा, बेटी की परफार्मेंस पर हुए भावुक