December 31, 2025

‘बैटल ऑफ गलवान’ के टीज़र पर विवाद, चीन के आरोपों पर भारत का जवाब

‘बैटल ऑफ गलवान’ के टीज़र पर विवाद...

नई दिल्ली, 31 दिसम्बर : अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ के टीज़र ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा छेड़ दी है। चीन की ओर से फिल्म में तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने के आरोप लगाए जाने के बाद अब भारत सरकार की प्रतिक्रिया सामने आई है।

भारत सरकार का स्पष्ट रुख: सिनेमा कलात्मक अभिव्यक्ति

सरकारी सूत्रों ने साफ कहा है कि सिनेमा एक कलात्मक अभिव्यक्ति का माध्यम है और भारत में इस पर किसी तरह की पाबंदी नहीं लगाई जाती। सूत्रों ने कहा कि फिल्मों को ऐतिहासिक घटनाओं के कलात्मक प्रस्तुतीकरण के रूप में देखा जाना चाहिए। ‘बैटल ऑफ गलवान’ 17 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म वर्ष 2020 में गलवान घाटी में हुई भारत-चीन सैन्य झड़प पर आधारित है।

सलमान खान निभा रहे हैं शहीद कर्नल संतोष बाबू का किरदार

फिल्म में सलमान खान महावीर चक्र से सम्मानित शहीद कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं। गलवान संघर्ष में कर्नल संतोष बाबू 16 बिहार रेजिमेंट के 19 अन्य जवानों के साथ शहीद हुए थे।

चीन के सरकारी मीडिया ने लगाए आरोप

चीन के सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने आरोप लगाया कि फिल्म में गलवान संघर्ष से जुड़े तथ्यों को गलत तरीके से दिखाया गया है। चीनी विशेषज्ञों का कहना है कि फिल्म कितनी भी नाटकीय क्यों न हो, वह “क्षेत्रीय वास्तविकता” को नहीं बदल सकती। चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म के कलाकारों की वेशभूषा और सैन्य वर्दियों को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं और फिल्म की प्रस्तुति पर आलोचना की गई है।

सरकारी सूत्रों ने कहा, “1964 में ‘हकीकत’ फिल्म बनी थी, जिसका विषय 1962 का भारत-चीन युद्ध था। हाल ही में रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई पर ‘120 बहादुर’ बनाई गई। सिनेमा अभिव्यक्ति का माध्यम है और भारत इसकी स्वतंत्रता को सीमित नहीं करता।” फिल्म के टीज़र को लेकर उठा यह विवाद ऐसे समय सामने आया है, जब भारत-चीन संबंध पहले से ही संवेदनशील दौर से गुजर रहे हैं। अब देखना होगा कि फिल्म की रिलीज के बाद यह मुद्दा और कितना तूल पकड़ता है।

यह भी देखें : फिल्म ‘इक्कीस’ की स्क्रीनिंग मौके धर्मेंद्र की तस्वीर देख भावुक हुए सलमान