जालंधर, 2 जनवरी : जालंधर के केंद्रीय धार्मिक स्थल गुरुद्वारा दीवान अस्थान, सेंट्रल टाउन की प्रबंधक कमेटी द्वारा समस्त सिंह सभाओं और संगतों के सहयोग से कलगीधर पिता, सरबंसदानी साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व को समर्पित विशाल नगर कीर्तन आज 2 जनवरी को सजाया जा रहा है। नगर कीर्तन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
ट्रैफिक पुलिस ने 21 स्थानों से किया रूट डायवर्ट
नगर कीर्तन के मद्देनज़र ट्रैफिक पुलिस ने शहर में 21 प्रमुख पॉइंट्स से रूट डायवर्ट किया है। शुक्रवार सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक इन स्थानों से किसी भी प्रकार का ट्रैफिक प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा, ताकि नगर कीर्तन के मार्ग में किसी प्रकार की बाधा न आए।
गुरुद्वारा साहिब के प्रधान मोहन सिंह ढींढसा, परमिंदर सिंह दशमेश नगर, देविंदर सिंह रहेजा और जनरल सेक्रेटरी गुरमीत सिंह बिट्टू ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर कीर्तन शुक्रवार सुबह 10 बजे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मोहल्ला गोबिंदगढ़ से जयकारों और नगाड़ों की गूंज के साथ आरंभ होगा।
नगर कीर्तन का निर्धारित मार्ग
ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक गुरबाज सिंह ने बताया कि नगर कीर्तन एस.डी. कॉलेज, रेलवे रोड, भारत सोडा वाटर, मंडी फेंटनगंज, गुरुद्वारा दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन, मिलाप चौक, फगवाड़ा गेट, भगत सिंह चौक, पंजपीर चौक, खिंगरां गेट, अड्डा होशियारपुर, माई हीरां गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक, जेल चौक, बस्ती अड्डा, भगवान वाल्मीकि चौक, रैणक बाजार, सैदां गेट और पुनः मिलाप चौक से होते हुए रात्रि समय गुरुद्वारा दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन में संपन्न होगा।
प्रबंधक कमेटी और प्रशासन ने संगत व शहरवासियों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने और नगर कीर्तन को शांतिपूर्ण व श्रद्धापूर्वक संपन्न कराने में सहयोग देने की अपील की है।

More Stories
नौकरी दिलाने के नाम पर 7.47 लाख की ठगी, महिला गिरफ्तार
इन्फ्लुएंसर भाबी कमल कौर हत्या के आरोपी फरार अमृतपाल मेहरों गिरफ्तार
नए साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड से, घने कोहरे और शीत लहर का अलर्ट