January 2, 2026

2026 पंजाब के लिए उम्मीदों भरा साल, बजट में बड़े ऐलानों की संभावना

2026 पंजाब के लिए उम्मीदों भरा साल...

चंडीगढ़, 2 जनवरी : साल 2025 पंजाबियों के लिए कई अच्छे और कई कठिन अनुभवों से भरा रहा। बीते वर्ष जहां बाढ़ की मार, पाकिस्तान से जुड़े हालात, पंजाब यूनिवर्सिटी और जल विवाद जैसे मुद्दे चर्चा में रहे, वहीं साल 2026 पंजाब के लिए उम्मीदों से भरा नजर आ रहा है। यह मौजूदा सरकार के कार्यकाल का आखिरी साल है और इसी वर्ष सरकार अपना अंतिम पूर्ण बजट पेश करेगी।

चुनावों से पहले सरकार पर अपनी लंबित गारंटियों को पूरा करने का दबाव रहेगा। ऐसे में 2026 के दौरान पंजाब के लोगों के लिए कई लोक-पक्षीय फैसले लिए जाने की संभावना है। सरकार चुनाव से पहले अपने प्रमुख वादों को जमीन पर उतारने की कोशिश करेगी।

महिलाओं को हर महीने 1100 रुपये मिलने की संभावना

इस साल के बजट में पंजाब सरकार महिलाओं को हर महीने 1100-1100 रुपये देने की योजना का ऐलान कर सकती है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पहले ही संकेत दे चुके हैं कि बजट सत्र में यह गारंटी पूरी की जाएगी। आम आदमी पार्टी ने चुनावों के दौरान 18 वर्ष से अधिक उम्र की हर महिला को मासिक आर्थिक सहायता देने का वादा किया था।
इस योजना के लिए सरकार को लगभग 16 हजार करोड़ रुपये की जरूरत होगी, लेकिन आखिरी पूर्ण बजट होने के चलते सरकार इसे हर हाल में लागू करने की कोशिश कर सकती है।

10 लाख तक का मुफ्त इलाज

स्वास्थ्य क्षेत्र में भी 2026 एक बड़ा बदलाव लेकर आ सकता है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत हर पंजाबी परिवार को सालाना 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज उपलब्ध करवाया जाएगा।

इस योजना की रजिस्ट्रेशन जनवरी से शुरू होने की संभावना है। खास बात यह है कि इसमें जाति, आय या वर्ग की कोई शर्त नहीं होगी। आधार कार्ड और वोटर कार्ड के आधार पर हर परिवार को हेल्थ कार्ड दिया जाएगा, जिससे सरकारी के साथ-साथ चयनित निजी अस्पतालों में भी मुफ्त इलाज संभव होगा।

सरकारी नौकरियों के नए अवसर

पंजाब सरकार अब तक अपने कार्यकाल में 54 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दे चुकी है और 2027 विधानसभा चुनावों से पहले इस आंकड़े को और बढ़ाने की तैयारी है। 2026 में विभिन्न विभागों में बड़े पैमाने पर भर्तियां निकलने की उम्मीद है। खासतौर पर पंजाब पुलिस में इस साल 10 हजार से अधिक कांस्टेबल और करीब 1600 एसआई व एएसआई की भर्ती की जाएगी, जैसा कि डीजीपी गौरव यादव ने बताया है।

यह भी देखें : जालंधर में गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर भव्य नगर कीर्तन आज