January 7, 2026

सलमान खान बनने जा रहे हैं ससुर, जल्द ही शादी की शहनाइयां बजने वाली हैं

सलमान खान बनने जा रहे हैं ससुर...

नई दिल्ली, 4 जनवरी : बॉलीवुड के सबसे चर्चित बैचलर स्टार सलमान खान अब 60 साल की उम्र में ससुर बनने जा रहे हैं। उनके घर जल्द ही शादी की शहनाइयां बजने वाली हैं। खास बात यह है कि सलमान खान की होने वाली बहू फिल्मी दुनिया से नहीं, बल्कि कॉरपोरेट जगत की एक जानी-मानी शख्सियत हैं।

भांजे अयान अग्निहोत्री की होने जा रही है शादी

सलमान खान की बहन अलवीरा खान के बेटे अयान अग्निहोत्री जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अयान की होने वाली पत्नी का नाम टीना रिजवानी (Tina Rijhwani) है। हाल ही में अयान ने टीना के साथ अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। अयान अग्निहोत्री ने 3 जनवरी 2026 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी सगाई की तस्वीरें पोस्ट कीं।

इन तस्वीरों में टीना अपनी एंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। पोस्ट के कैप्शन में अयान ने लिखा, “2025 में अपनी गर्लफ्रेंड को पीछे छोड़ दिया,” जिसके बाद फैंस ने उन्हें जमकर बधाइयां दीं।

कॉरपोरेट वर्ल्ड में बना चुकी हैं पहचान

तस्वीरों में अयान और टीना एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। उनकी केमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन शुभकामनाओं से भर गया है। सगाई की तस्वीरें सामने आने के बाद लोग यह जानने के लिए उत्सुक हो गए कि आखिर सलमान खान की होने वाली बहू कौन हैं। बता दें कि टीना रिजवानी का फिल्म इंडस्ट्री से कोई संबंध नहीं है।

टीना रिजवानी कम्युनिकेशंस (Communications) के क्षेत्र में काम करती हैं। वह ‘ब्लू एडवाइजरी’ से जुड़ी रह चुकी हैं, जहां उन्होंने कम्युनिकेशंस लीडरशिप की अहम जिम्मेदारी निभाई। इस भूमिका में वे कॉरपोरेट स्ट्रैटेजी, मीडिया मैनेजमेंट और ब्रांडिंग जैसे अहम क्षेत्रों में सक्रिय रही हैं। अयान और टीना की सगाई के साथ ही खान परिवार में खुशी का माहौल है। फैंस अब बेसब्री से शादी की तारीख और सेलिब्रेशन की तस्वीरों का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी देखें : सोनम बाजवा के छोटे कपड़े पहन कर नाचने से भडक़ा पंजाबी समुदाय