न्यूयॉर्क, 6 जनवरी : न्यूयॉर्क सिटी के मेयर ज़ोहरान ममदानी और अमेरिका की पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने वेनिजुएला पर कथित हमले और वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादूरो तथा उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को पकड़ने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना की कड़ी निंदा की है। मेयर ज़ोहरान ममदानी ने मादूरो और उनकी पत्नी को पकड़ने की कोशिश को युद्धक कार्रवाई करार देते हुए कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय कानूनों का सीधा उल्लंघन है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस कदम का न्यूयॉर्क में रहने वाले हजारों वेनिजुएलाई लोगों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
तेल हितों के लिए की गई कार्रवाई: कमला हैरिस
पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा कि ट्रंप ने यह कार्रवाई नशीले पदार्थों की चिंता के कारण नहीं, बल्कि तेल से जुड़े हितों के चलते की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में अस्थिरता फैलेगी, जिससे अमेरिकी नागरिकों की जान भी खतरे में पड़ सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा वेनिजुएला की तेल इंडस्ट्री पर नियंत्रण करने और अमेरिकी कंपनियों से उसे पुनर्जीवित करने की अपील का वैश्विक तेल कीमतों पर तत्काल कोई खास असर पड़ने की संभावना नहीं है।
दुनिया का सबसे बड़ा कच्चे तेल का भंडार
अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों और वर्षों की उपेक्षा के कारण वेनिजुएला का तेल उद्योग बेहद खराब स्थिति में है। उत्पादन बढ़ाने में कई साल लग सकते हैं और इसके लिए भारी निवेश की जरूरत होगी। अमेरिकी कंपनियां निवेश से पहले देश में राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता चाहेंगी। गौरतलब है कि वेनिजुएला के पास दुनिया का सबसे बड़ा कच्चे तेल का भंडार है, लेकिन मौजूदा हालात के चलते वह अपनी इस क्षमता का पूरा लाभ नहीं उठा पा रहा है।
यह भी देखें : अमेरिकी सीनेटर ग्राहम का दावा: भारतीय राजदूत ने टैरिफ हटाने की अपील की

More Stories
दस्तावाजों में खुलासा : भारत से बचाने के लिए अमेरिका समक्ष गिड़गिड़ाया पाकिस्तान
भारत, चीन और ब्राजील पर 500 फीसदी टैरिफ वाले बिल को ट्रंप की मनजूरी
ग्रीनलैंड पर ट्रंप के इरादों से नाराज यूरोप कर रहा अमेरिका सैन्य विकल्प पर विचार