मोहाली, 9 जनवरी : एस.ए.एस. नगर में आयोजित पंजाब राज्य ट्रेडर्स कमीशन की पहली बैठक में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने इसे वर्षों से व्यापारियों की उपेक्षा और नौकरशाही की परेशानियों को खत्म करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब दुकानदारों को एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर भटकना नहीं पड़ेगा। ‘आप’ सरकार ने प्रशासन को सीधे बाजारों तक पहुंचाने का फैसला किया है, जिससे व्यापारियों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही होगा।
सरकार पहुंचेगी बाजारों तक : केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि यह कमीशन टैक्स प्रणाली को आसान बनाएगा, अनावश्यक प्रक्रियाओं को खत्म करेगा और टैक्स आतंकवाद पर लगाम लगाएगा। उन्होंने कहा कि देश में अब तक व्यापारियों को नकारात्मक नजरिए से देखा गया, जबकि ‘आप’ सरकार उन्हें देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानती है। उन्होंने कहा कि आमतौर पर चार साल बाद सरकारों के खिलाफ नाराजगी बढ़ती है, लेकिन पंजाब में लोगों ने खुले मंच से स्वीकार किया है कि बीते चार वर्षों में अच्छा काम हुआ है, जो ‘आप’ सरकार की ईमानदारी का प्रमाण है।
व्यापारी देश की असली ताकत: मुख्यमंत्री भगवंत मान
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि दुकानदार सच्चे देशभक्त हैं, जो अर्थव्यवस्था को गति देते हैं। यह कमीशन पूरे प्रदेश के व्यापारियों की भलाई और सम्मान की रक्षा करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का उद्देश्य सत्ता नहीं, सेवा है। उन्होंने बताया कि 61,000 से अधिक युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरियां दी गईं, 17 से ज्यादा टोल प्लाजा बंद कर आम लोगों को राहत दी गई और खाली पड़े टोल भवनों को आम आदमी क्लीनिकों में बदला जा रहा है।
छोटे दुकानदारों के लिए बनाई गई विशेष व्यवस्था
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि राज्य, जिला और विधानसभा क्षेत्र स्तर पर ट्रेडर्स कमीशन गठित किए गए हैं। हलका स्तर पर पुलिस, प्रशासन और व्यापारी मिलकर बाजारों की समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि सड़क, पेयजल, शौचालय, पार्किंग, कानून-व्यवस्था और अन्य रोजमर्रा की समस्याएं उसी स्तर पर हल हो जाएंगी, जबकि नीतिगत मुद्दों पर सरकार को सिफारिशें भेजी जाएंगी।
पंजाब मॉडल बनेगा देश के लिए मिसाल: मनीष सिसोदिया
केजरीवाल ने कहा कि कोई भी देश तब तक आगे नहीं बढ़ सकता, जब तक वह अपने छोटे दुकानदारों को सुरक्षित और सशक्त नहीं करता। यह व्यवस्था पहली बार व्यापारियों को शासन का भागीदार बना रही है। वरिष्ठ ‘आप’ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि व्यापारी पंजाब की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। यह कमीशन व्यापारियों को सिस्टम सुधारने का अधिकार देगा और उनका यह मॉडल देशभर में व्यापारी-हितैषी नीतियों का रास्ता खोलेगा।
सरकार खुद पहुंचेगी व्यापारियों के द्वार
मनीष सिसोदिया ने कहा कि अब दुकानदारों को कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि सरकार खुद उनके दरवाजे तक पहुंचेगी, जिससे स्थानीय बाजारों की तस्वीर बदलेगी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, हरपाल चीमा, संजीव अरोड़ा सहित कई वरिष्ठ नेता और व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
यह भी देखें : कंडी क्षेत्र में 40 वर्षों का सूखा खत्म, टेलों तक पहुंचा नहरी पानी

More Stories
ओपन डिजिटल यूनिवर्सिटी नीति को मंजूरी, लहरागागा में मेडिकल कॉलेज को हरी झंडी
हानिकारक रसायन मिलने पर यहां लगा खांसी की दवा पर प्रतिबंध
सीबीएसई का मोहाली कार्यालय लुधियाना होगा शिफ्ट, छात्रों की बढ़ी परेशानी