January 11, 2026

सरपंच की पत्नी की हत्या का खुलासा, बेटा ही निकला कातिल

सरपंच की पत्नी की हत्या का...

हरियाणा, 10 जनवरी : हरियाणा पुलिस ने सरपंच की पत्नी की हत्या के मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार 24 दिसंबर की रात को हुआ यह कत्ल किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि मृतका के बेटे गोमित राठी ने अपने साथी पंकज के साथ मिलकर किया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक 24 दिसंबर 2025 को श्यामपुर गांव में बलजिंदर कौर की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या की सूचना मिली थी। इसके बाद एसपी कमलदीप गोयल के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया। क्राइम ब्रांच-2 की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और अन्य जांच बिंदुओं के आधार पर पूरे घटनाक्रम को जोड़ा।

इंग्लैंड से लौटकर दिया वारदात को अंजाम

जांच में सामने आया कि बलजिंदर कौर और उनके बेटे गोमित राठी के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। इसी टकराव के चलते करीब दो साल पहले गोमित को इंग्लैंड भेज दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद मां–बेटे के बीच तनाव बना रहा। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि गोमित राठी 18 दिसंबर 2025 को बिना किसी को बताए चुपचाप इंग्लैंड से भारत लौट आया था। उसकी इस गुप्त वापसी की जानकारी सिर्फ उसके साथी पंकज को थी, जो कुलदीप सिंह का बेटा और श्यामपुर गांव का रहने वाला है। पंकज ने गोमित की मदद की और उसकी वापसी को छुपाए रखा।

रात में मां पर किया हमला

जांच के अनुसार 24 दिसंबर 2025 की रात गोमित राठी चुपचाप गांव पहुंचा और पशुओं के बाड़े में छिप गया। देर रात मौका पाकर उसने अपनी मां बलजिंदर कौर पर हमला कर दिया। पहले उसके साथ मारपीट की और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को पानी की टंकी में डाल दिया, ताकि इस वारदात को हादसा या संदिग्ध मौत का रूप दिया जा सके। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

बेटे और उसके दोस्त की गिरफ्तारी

जांच के आधार पर क्राइम ब्रांच-2 यमुनानगर की टीम ने गोमित राठी और उसके साथी पंकज को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। डीएसपी आशीष चौधरी ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से गहन पूछताछ की जाएगी और हत्या में इस्तेमाल की गई वस्तुओं की बरामदगी की जाएगी। पुलिस मामले के सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है।