वॉशिंगटन, 13 जनवरी : अमेरिका ने वर्ष 2025 के दौरान अपने देश में रह रहे और आने के इच्छुक लोगों के एक लाख से अधिक वीज़ा रद्द कर दिए हैं। अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार, यह कदम मुख्य रूप से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ उठाया गया है।
8,000 से अधिक छात्र वीज़ा भी रद्द
रद्द किए गए वीज़ाओं में करीब 8,000 छात्र वीज़ा भी शामिल हैं। विदेश विभाग ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि अमेरिका को सुरक्षित बनाए रखने के लिए आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों को देश से बाहर करना जारी रहेगा। विदेश विभाग के प्रिंसिपल डिप्टी प्रवक्ता टॉमी पिगोट ने बताया कि अब तक 1,00,000 से अधिक वीज़ा रद्द किए जा चुके हैं। इनमें लगभग 2,500 विशेष वीज़ा उन लोगों के थे जिनका आपराधिक रिकॉर्ड सामने आया है।
झगड़ा, चोरी और नशे में ड्राइविंग जैसे आरोप
अमेरिकी इमिग्रेशन विभाग के अनुसार, जिन विदेशी नागरिकों के वीज़ा रद्द किए गए हैं, उन पर लड़ाई-झगड़ा, चोरी और नशे की हालत में वाहन चलाने जैसे गंभीर आरोप थे।फॉक्स न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2025 में रद्द किए गए वीज़ाओं की संख्या 2024 में रद्द किए गए 40,000 वीज़ाओं से दोगुने से भी अधिक है। ये वीज़ा पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन के अंतिम वर्ष में रद्द किए गए थे।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2025 में रद्द किए गए अधिकांश वीज़ा कारोबारी और पर्यटक श्रेणी के थे, जो अपने वीज़ा की तय अवधि से अधिक समय तक अमेरिका में रुके हुए थे।
यह भी देखें : ऑस्ट्रेलिया में सोशल मीडिया बैन के बाद बच्चों में बढ़ा किताबें पढ़ने का रुझान

More Stories
‘मैं जो चाहूँ वो करता हूँ’ – चीन ने एआई के ज़रिए ट्रंप का ‘भयानक’ चेहरा दिखाया
लंदन में सिख लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म, समुदाय ने किया प्रदर्शन
टैरिफ को लेकर चिंतित डोनाल्ड ट्रंप, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बढ़ी बेचैनी