January 13, 2026

युद्ध नशों विरुद्ध 2.0: नशा मुक्त पंजाब के लिए जन आंदोलन बनेगी पदयात्रा : डॉ. बलबीर सिंह

युद्ध नशेयां विरुद्ध 2.0: नशा मुक्त पंजाब के...

चंडीगढ़, 13 जनवरी : मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार पंजाब से नशों के पूर्ण उन्मूलन के उद्देश्य से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने ‘युद्ध नशेयां विरुद्ध–2.0’ अभियान के तहत गांवों में चल रही पदयात्राओं की प्रगति की समीक्षा की। इस संबंध में उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों के साथ बैठक की।

पदयात्राओं को जन आंदोलन बनाने पर जोर

डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि नशों के खिलाफ लड़ाई केवल सरकारी प्रयास नहीं, बल्कि जनभागीदारी से ही सफल हो सकती है। उन्होंने निर्देश दिए कि पदयात्राओं को अधिक प्रभावी, समावेशी और जन आंदोलन के रूप में विकसित किया जाए, ताकि समाज के हर वर्ग की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो सके। स्वास्थ्य मंत्री ने नशा पीड़ितों की रिकवरी और उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने की आवश्यकता पर बल देते हुए डिप्टी कमिश्नरों को निर्देश दिए कि वे आई.टी.आई., कृषि विकास केंद्रों, गैर-सरकारी संगठनों और उद्योगों के साथ तालमेल स्थापित करें।

इसका उद्देश्य नशे से उबर रहे व्यक्तियों को रोजगार आधारित कौशल प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा, “नशा पीड़ितों का सफल पुनर्वास तभी संभव है जब उन्हें कौशल विकास और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएं।”

राजनीति से ऊपर उठकर नशा मुक्त पंजाब का संकल्प

डॉ. बलबीर सिंह ने स्पष्ट किया कि यह अभियान किसी राजनीतिक दल या चुनावी लाभ से जुड़ा नहीं है। उन्होंने कहा, “यह पहल हमारी आने वाली पीढ़ियों को बचाने के लिए है। नशा मुक्त पंजाब के लिए सभी को राजनीतिक और वैचारिक मतभेदों से ऊपर उठकर मिलकर काम करना होगा।” स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पदयात्राएं नशा पीड़ितों से जुड़े सामाजिक कलंक को कम करने में भी अहम भूमिका निभाएंगी। उन्होंने कहा कि यही सामाजिक कलंक कई बार पीड़ितों को इलाज और पुनर्वास से दूर कर देता है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।

वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी

इस बैठक में स्टेट हेल्थ एजेंसी के सीईओ एवं नोडल अधिकारी (मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम) संयम अग्रवाल, डायरेक्टर ईएसआई डॉ. अनिल गोयल, डिप्टी सीईओ एसएचए डॉ. जतिंदर कांसल, डॉ. सुरिंदर कौर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी देखें : माघी मेला: पशु प्रेमियों की भारी इकट्ठ से गूंजेगी श्री मुक्तसर साहिब की घोड़ा मंडी