January 14, 2026

‘जुबीन गर्ग की हत्या नहीं हुई, सिंगापुर पुलिस का अदालत में बयान

‘जुबीन गर्ग की हत्या नहीं...

नई दिल्ली, 14 जनवरी : मशहूर गायक जुबीन गर्ग की मौत को लेकर सिंगापुर पुलिस ने एक अहम बयान दिया है। सिंगापुर पुलिस ने कोरनर कोर्ट को बताया कि जुबीन गर्ग की हत्या नहीं की गई थी। उन्होंने स्वयं लाइफ जैकेट पहनने से इनकार कर दिया था। 52 वर्षीय गायक उत्तर भारत फेस्टिवल में प्रस्तुति देने से एक दिन पहले सिंगापुर में डूब गए थे। स्थानीय न्यूज चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य जांच अधिकारी ने जांच की शुरुआत में अदालत को बताया कि जुबीन गर्ग ने पहले लाइफ जैकेट पहनी थी, लेकिन जब उन्हें यॉट पर बुलाया गया तो उन्होंने जैकेट उतार दी और दोबारा पहनने से मना कर दिया।

डूबने से हुई जुबीन गर्ग की मौत

रिपोर्ट में अधिकारी के हवाले से कहा गया कि कई प्रत्यक्षदर्शियों ने गायक को तैरकर वापस यॉट तक पहुंचने की कोशिश करते देखा। इसी दौरान वह कमजोर हो गए और उनका चेहरा पानी में डूब गया। उन्हें तुरंत यॉट पर वापस लाया गया और सीपीआर दिया गया, लेकिन बाद में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

किसी भी तरह की साजिश से इनकार

सिंगापुर पुलिस ने अदालत को बताया कि जुबीन गर्ग को हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) और मिर्गी की बीमारी का मेडिकल इतिहास था। उन्हें आखिरी बार 2024 में मिर्गी का दौरा पड़ा था। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घटना वाले दिन उन्होंने मिर्गी की दवा ली थी या नहीं। न्यूज चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, सिंगापुर पुलिस को जुबीन गर्ग की मौत में किसी भी तरह की लापरवाही या साजिश का संदेह नहीं है।