नई दिल्ली, 15 जनवरी : अमेरिका और ईरान के बीच लगातार बिगड़ते हालात के बीच ईरान ने अपना एयरस्पेस (हवाई क्षेत्र) बंद कर दिया। इसी दौरान एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया, जब जॉर्जिया से भारत आ रहा इंडिगो का विमान ईरान का एयरस्पेस बंद होने से महज कुछ मिनट पहले सुरक्षित रूप से वहां से गुजर गया।
ईरान के एयरस्पेस बंद होने के बाद किसी भी विदेशी विमान को उसके ऊपर से उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई। ऐसे में इंडिगो की यह फ्लाइट समय रहते निकल जाने के कारण किसी बड़े संकट से बच गई।
ईरान के ऊपर से गुजरा भारतीय विमान
फ्लाइट ट्रैकिंग डेटा के मुताबिक, इंडिगो की फ्लाइट 6E1808 ने जॉर्जिया की राजधानी त्बिलिसी (Tbilisi) से 14 जनवरी की रात 11:45 बजे उड़ान भरी थी। जॉर्जिया से भारत आने वाले विमानों का सामान्य मार्ग ईरान के एयरस्पेस से होकर गुजरता है।
ईरान ने 11 और 12 जनवरी की दरम्यानी रात 3 बजे से अपना एयरस्पेस बंद करने का ऐलान किया था। वहीं इंडिगो का यह विमान रात 2:35 बजे ईरान के हवाई क्षेत्र से गुजर चुका था। रात 3 बजे के बाद ईरान के ऊपर से किसी भी विदेशी फ्लाइट को उड़ान भरने की इजाजत नहीं थी।
ईरान-अमेरिका के बीच बढ़ता तनाव
ईरान में सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई की सरकार के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इन प्रदर्शनों में अब तक 2000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जिसकी पुष्टि ईरानी अधिकारियों ने खुद की है। इसके अलावा हजारों लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार ईरान में प्रदर्शन कर रहे लोगों के समर्थन में बयान दे चुके हैं। अमेरिका की ओर से मिल रही धमकियों और देश के अंदर बढ़ते तनाव को देखते हुए ईरान ने सुरक्षा कारणों से अपना एयरस्पेस बंद करने का फैसला लिया।

More Stories
परिजनों के पीछे हटने पर, अंततः कर्मचारी ने दी चिता को आग
पहाड़ों पर बर्फ, दिल्ली-यूपी-बिहार में कड़ाके की ठंड— IMD का अपडेट
‘दुश्मनों के लिए चेतावनी’: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर का वीडियो जारी किया