वॉशिंगटन, 18 जनवरी : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सख्त और अनिश्चित व्यापार नीतियों से असहज होकर अमेरिका के प्रमुख व्यापारिक साझेदार अब नए विकल्प तलाश रहे हैं। इसी क्रम में कनाडा ने चीन के साथ अपने संबंधों को नई दिशा देते हुए बड़ा व्यापारिक फैसला लिया है। कनाडा ने चीन से आयात होने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) पर लगाया गया 100 प्रतिशत आयात शुल्क घटाकर मात्र 6.1 प्रतिशत कर दिया है।
प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के अनुसार यह छूट सीमित दायरे में होगी। फिलहाल सालाना 49,000 ईवी आयात किए जा सकेंगे, जिसे अगले पांच वर्षों में बढ़ाकर 70,000 करने की योजना है।
कृषि उत्पादों को चीन से राहत
इस समझौते के बदले चीन ने कनाडा के कृषि उत्पादों, खासकर कैनोला बीजों पर लगने वाली ड्यूटी को 84 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया है। इससे कनाडाई किसानों को बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। शुक्रवार को बीजिंग में प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई मुलाकात में वर्षों की कड़वाहट भुलाकर द्विपक्षीय संबंध सुधारने पर सहमति बनी। दोनों नेताओं ने आर्थिक सहयोग बढ़ाने का भरोसा जताया।
अमेरिका की नाराजगी बढ़ने के संकेत
विशेषज्ञों का मानना है कि कनाडा का यह रुख अमेरिका को नाराज कर सकता है। ट्रंप प्रशासन पहले ही कनाडा पर स्टील और एल्यूमीनियम पर टैरिफ लगाकर सख्त संदेश दे चुका है। जहां यह समझौता कनाडा के किसानों के लिए वरदान साबित हो सकता है, वहीं देश का ऑटोमोबाइल उद्योग चीनी ईवी के बढ़ते आयात को लेकर चिंता जता रहा है।
USMCA समझौते पर पड़ सकता है असर
चीन के साथ बढ़ती नजदीकी अमेरिका–मेक्सिको–कनाडा व्यापार समझौते (USMCA) के नवीनीकरण की प्रक्रिया में भी अड़चन पैदा कर सकती है, जिससे उत्तर अमेरिकी व्यापार संतुलन पर असर पड़ने की आशंका है।
यह भी देखें : ट्रंप को झटका… भारत ने अमेरिकी दालों पर लगाया 30% टैरिफ

More Stories
ट्रंप की ‘टैरिफ नीति’ से वैश्विक मंदी का खतरा, यूरोपीय संघ की अमेरिका को कड़ी चेतावनी
ट्रंप को झटका… भारत ने अमेरिकी दालों पर लगाया 30% टैरिफ
ईरान में तेल चोरी के आरोप में शामली के कैप्टन विजय गिरफ्तार