राजपुरा, 24 मई : आज राजपुरा टाउन महावीर मंदिर के नज़दीक सुबह एक घर में आग लगने से वहां पड़ा काफी सामान जल कर राख हो गया। गनीमत यह रही कि उस समय घर पर कोई भी नहीं था इसलिए किसी भी तरह का जानी नुकसान होने से बचाव हो गया। नगर कौंसिल फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ों की सहायता से फायर ब्रिगेड कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाया गया
घर के अंदर सारा सामान राख
मकान मालिक प्रमोद बब्बर ने जानकारी दी कि वह और घर के सभी सदस्य अपने बेटे की फैक्ट्री के मुहूर्त रखे हवन पर गए हुए थे उन्हें सुबह करीब सवा दस बजे पडोसी का फ़ोन आया कि घर के अंदर से धुआं निकल रहा है। उन्होंने बताया कि उस समय उनके साथ नगर कौंसिल प्रधान जो उनके दोस्त है उनके साथ ही थे जिन्होंने नगर कौंसिल में फायरब्रिगेड को फ़ोन किया और आनन फानन में ही फायरब्रिगेड कर्मी दो गाडिय़ों के साथ वहां पहुंच गए और उन्होंने कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
इतने में वहां पड़ा फर्नीचर, फ्रिज, टी वी,अन्य उपकरण और घर में पड़े कपडे इत्यादि जल कर राख हो गए है परन्तु गनीमत रही कि घर में पड़े भरे हुए गैस सिलिंडर भी वहां पड़े हुए थे उनको आग न लगने के कारण काफी बचाव हो गया है

More Stories
आतिशी के बयान के खिलाफ भाजपा का जोरदार विरोध प्रदर्शन
सरकार की कार्रवाई से बाल विवाह के 64 मामले रोके गए : डॉ. बलजीत कौर
2000 रुपये रिश्वत लेते नगर निगम का क्लर्क विजीलैंस ब्यूरो के हत्थे चढ़ा