मास्को, 26 मई : रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से चल रहा युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच रूस से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां रूस ने दावा किया है कि यूक्रेनी सेना ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हेलीकॉप्टर को निशाना बनाया और उस पर एक के बाद एक 46 ड्रोन से हमला किया, लेकिन इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया गया।
रूसी वायुसेना के मेजर यूरी दाश्किन ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति पुतिन 20 मई को कुर्स्क दौरे पर आए थे। इसी दौरान यूक्रेनी सेना ने पुतिन के हेलिकॉप्टर पर 46 ड्रोन से हमला किया, जिसे रूसी एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया।
भारतीय प्रतिनिधि मंडल पर भी हुआ हमला
उल्लेखनीय है कि इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर के तहत रूस पहुंचे भारतीय प्रतिनिधिमंडल के विमान पर भी यूक्रेन के ड्रोन से हमला किया गया था, जिसे हवा में ही नष्ट कर दिया गया था। इसके बाद विमान काफी देर तक हवा में मंडराता रहा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद उसे मॉस्को में सुरक्षित उतार लिया गया।

More Stories
राष्ट्रपति ट्रंप के एप्सटीन फाइल्ज ट्रांस्परेंसी एक्ट पर हस्ताक्षर, क्या खुलेंगे राज?
अमेरिका दौरे पर साऊदी क्राउन प्रिंस, रिपोर्टरों के तीखे सवालों से हुए परेशान ट्रंप
ब्रिटेन में शरणार्थी के तौर पर रह रहे भारतीयों को बड़ा झटका