नई दिल्ली, 3 जून : ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में होने वाले सबसे आम कैंसर में से एक है। समय पर इसकी पहचान न होने या उचित इलाज न मिलने के कारण हर साल लाखों महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर के कारण अपनी जान गंवा देती हैं। अगर समय रहते इसकी पहचान हो जाए तो इस खतरनाक बीमारी से बचा जा सकता है। मिस वर्ल्ड 2025 ओपल सुचाता चुआंगसरी ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अभियान चला रही हैं।
दरअसल, महज 16 साल की उम्र में ओपल को सर्जरी के जरिए ब्रेस्ट की गांठ निकलवानी पड़ी थी (मिस वर्ल्ड कैंसर स्टोरी)। इसके बाद से ही वह ब्रेस्ट कैंसर के बारे में लोगों को जागरूक करने का काम कर रही हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इतनी कम उम्र में भी ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है (How Common is Breast Cancer in Teens)? टीनेजर्स में ब्रेस्ट कैंसर का खतरा कितना है? आइए इस बारे में डॉ. वैशाली झामरे (डायरेक्टर- सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, ब्रेस्ट ऑन्कोलॉजी एंड्रोमेडा कैंसर हॉस्पिटल, सोनीपत) से जानकारी लेते हैं।
यह भी देखें : दुनियां के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी को हरा कर डी गुकेश ने रचा इतिहास
More Stories
दिवाली पर मिलेगा सस्ते हवाई सफर का तोहफा, एयरलाइंस बढ़ाएंगी उड़ानें
पाकिस्तान से लेकर म्यांमार तक फिर कांपी धरती, भारत में भी भूकंप के झटके
सुरक्षा बलों की गोलीबारी में हुई मौतों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए: वांगचुक