October 6, 2025

श्री हेमकुंट साहिब में भारी बर्फबारी, 40 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

श्री हेमकुंट साहिब में भारी बर्फबारी...

चमोली/जालंधर, 7 जून : सिखों के दसवें गुरु, दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के पूर्व जन्म की तपस्थली श्री हेमकुंट साहिब, जो एक प्रसिद्ध सिख तीर्थ स्थल है, उत्तराखंड के चमोली जिले में हिमालय पर्वतमाला की गोद में 4632 मीटर (15200 फुट) की ऊंचाई पर स्थित है। यह पवित्र स्थल हिमनदी झील के किनारे सात पहाड़ों के बीच स्थित है।

मौसम की करवट से बदला मिजाज

पिछले दिनों उत्तराखंड के ऊपरी हिमालयी क्षेत्रों में मौसम ने करवट ली, जिससे चमोली जनपद के ऊँचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई। सिख धार्मिक तीर्थस्थल श्री हेमकुंट साहिब, वैली ऑफ फ्लावर्स और द्रोणागिरी वैली में भी बर्फबारी दर्ज की गई है, जिससे इन स्थलों की सुंदरता और भी निखर उठी है। बर्फबारी के चलते निचले क्षेत्रों में भी तापमान गिर गया है।

सुरक्षा के मद्देनजर श्रद्धालुओं से अपील

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दुनियां के सबसे ऊँचे गुरुद्वारों में से एक श्री हेमकुंट साहिब में बर्फबारी जारी है। वहीं, श्रद्धालु बर्फबारी के बीच लंगर में प्रसाद ग्रहण करने के बाद वापस घांघरिया की ओर लौटते नजऱ आ रहे हैं।

सुरक्षा के लिहाज़ से तैनात एस.डी.आर.एफ. की टीम भी श्री हेमकुंट साहिब में लगे स्पीकरों के माध्यम से सभी श्रद्धालुओं से अपील कर रही है कि मौसम खराब हो रहा है, अत: वे शीघ्र गोविंदधाम (घांघरिया) की ओर लौट जाएं।

पाठकों को बता दें कि श्री हेमकुंट साहिब के कपाट 25 मई को खुलने के बाद से अब तक लगभग 40 हज़ार से अधिक श्रद्धालु इस अलौकिक और मनमोहक स्थान पर स्थित इस गुरुद्वारे के दर्शन कर चुके हैं।

यह भी देखें : बारिश की मस्ती खत्म अब गर्मी झेलने को रहें तैयार…