नई दिल्ली, 7 जून : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एन.आई.ए.) ने 2024 में गुरुग्राम के दो क्लबों पर हुए बम हमलों से जुड़े मामले में कनाडा स्थित खालिस्तानी आतंकवादी गोल्डी बराड़ समेत पांच आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। एनआईए ने शुक्रवार को पंचकूला की एक अदालत में भारतीय दंड संहिता, असला अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़, सचिन तलियां, अंकित, भाविष और अमेरिका स्थित रणदीप सिंह उर्फ रणदीप मलिक को नामजद किया है।
बराड़ और मलिक अभी भी फरार
अधिकारियों ने बताया कि बराड़ और मलिक को छोडक़र बाकी आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। एनआईए ने आरोपियों को हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 29 में वेयरहाउस क्लब और ह्यूमन क्लब को बम से निशाना बनाने की साजिश में शामिल पाया था।
आधिकारिक बयान के अनुसार, यह प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल हिंसा फैलाकर हरियाणा और पड़ोसी क्षेत्रों में सिख तनाव फैलाने और शांति भंग करने की बड़ी साजिश का हिस्सा था। बयान में कहा गया है कि प्रतिबंधित बीकेआई के सदस्यों और कैडरों ने यह हमला 10 दिसंबर, 2024 को किया था।
यह भी देखें : जब केदारनाथ जा रहा हैलीकॉप्टर सडक़ पर उतर गया..आफत में आ गई जान
More Stories
फोटो खींचते समय युवक पहाड़ की चोटी से फिसला, हादसे में मौत
भारत की विकास दर 6.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद,विश्व बैंक ने दोहराया भरोसा
पाकिस्तान में जाफ़र एक्सप्रेस पर IED धमाका; विद्रोहियों ने हमले की वजह बताई