October 6, 2025

एयर इंडिया ने दुबई-ऑस्ट्रेलिया समेत 8 उड़ानें रद्द कीं

एयर इंडिया ने दुबई-ऑस्ट्रेलिया...

नई दिल्ली, 20 जून : एयर इंडिया एयरलाइंस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अहमदाबाद विमान हादसे में जहां 270 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, वहीं अब तक कई उड़ानें रद्द भी हो चुकी हैं, जिनमें से कुछ बम की धमकी और तकनीकी खराबी के कारण रद्द की गई हैं।

इस बीच एयरलाइन ने एक और बड़ा अपडेट देते हुए बताया कि एयर इंडिया ने 4 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों समेत कुल 8 उड़ानें रद्द करने का फैसला किया है। कंपनी ने दुबई से चेन्नई जाने वाली उड़ान AI906, दिल्ली से मेलबर्न जाने वाली AI308, मेलबर्न से दिल्ली जाने वाली AI309 और दुबई से हैदराबाद जाने वाली AI2204 को रद्द करने का फैसला किया है।

इसके अलावा एयर इंडिया ने 4 घरेलू उड़ानों को भी रद्द करने का ऐलान किया है, जिनमें पुणे से दिल्ली जाने वाली AI874, अहमदाबाद से दिल्ली जाने वाली AI456, हैदराबाद से मुंबई जाने वाली AI2872 और चेन्नई से मुंबई जाने वाली AI1571 शामिल हैं। एयर इंडिया ने रखरखाव और ऑपरेशनल कारणों से ये उड़ानें रद्द की हैं।