नई दिल्ली, 20 जून : 8वें वेतन आयोग का सभी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों द्वारा बड़ी उत्सुकता से इंतजार किया जा रहा है। इसके तहत कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के वेतन और भत्तों को लेकर अहम फैसले लिए जा सकते हैं। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक 8वें वेतन आयोग को 2026 के अंत तक या 2027 में लागू किया जा सकता है। अब इसके ञ्जह्रक्र को लेकर बड़ा अपडेट आया है।
टी.ओ.आर. के बारे में क्या अपडेट
केंद्र सरकार और कर्मचारियों के बीच मध्यस्थता करने वाली संस्था राष्ट्रीय परिषद-संयुक्त परामर्शदात्री मशीनरी (एनसी-जेसीएम) के सचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा है कि विभाग द्वारा जल्द ही टीओआर प्रस्तुत किया जा सकता है।
सचिव शिव गोपाल मिश्रा ने बताया कि सरकार जल्द ही टीओआर सौंप सकती है। इससे पहले सर्कुलर के जरिए जानकारी दी गई थी कि 8वें वेतन आयोग के लिए 35 पदों का चयन किया गया है। इससे साफ है कि सरकार ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सरकारी कर्मचारियों के वेतन में होगी वृद्धि
मीडिया रिपोट्र्स में कयास लगाए जा रहे हैं कि 8वें वेतन आयोग के तहत बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है। कहा जा रहा है कि सरकारी कर्मचारियों की सैलरी 18,000 रुपये से बढ़ाकर 26,000 रुपये की जा सकती है। हालांकि, इस बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। आपको बता दें कि देश में हर 10 साल बाद वेतन आयोग का गठन किया जाता है। इसका उद्देश्य सभी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के वेतन, भत्ते और पेंशन लाभों की समीक्षा करना है। 8वें वेतन आयोग से करीब 50 लाख सरकारी कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को फायदा मिलने वाला है।
यह भी देखें : एयर इंडिया ने दुबई-ऑस्ट्रेलिया समेत 8 उड़ानें रद्द कीं
More Stories
दिवाली पर मिलेगा सस्ते हवाई सफर का तोहफा, एयरलाइंस बढ़ाएंगी उड़ानें
पाकिस्तान से लेकर म्यांमार तक फिर कांपी धरती, भारत में भी भूकंप के झटके
सुरक्षा बलों की गोलीबारी में हुई मौतों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए: वांगचुक