जालंधर, 20 जून : कमिश्नरेट पुलिस जालंधर के अधीन पड़ते दकोहा इलाके के एक डॉक्टर का नशा करते हुए वीडियो वायरल हुआ है और यही डॉक्टर नशा करने के बाद एक महिला पर हाथ भी उठाता हुआ दिखाई दे रहा है। नशे के खिलाफ पंजाब सरकार की विशेष मुहिम के दौरान सामने आए ऐसे मामले ने पूरे पंजाब में हडक़ंप मचा दिया है। जैसे ही यह मामला पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने इसे बेहद गंभीरता से लेते हुए मामले की गहनता से जांच के आदेश जारी कर दिए।
बच्चे बेचने जैसे आरोपों से भी घिरा डाक्टर
पहले बताया जा रहा था कि यह वीडियो होशियारपुर जिले के कस्बा दसूहा का है, लेकिन पंजाब पुलिस के एक डीएसपी बलविंदर सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए खुलासा किया कि यह वीडियो दसूहा का नहीं बल्कि जालंधर के दकोहा इलाके का है। यह भी कहा जा रहा है कि नशा करने वाला डॉक्टर शहर के एक बड़े निजी अस्पताल में भी अपनी सेवाएं दे चुका है।
जुड़वा बच्चे बेचने के अलावा इस डॉक्टर पर कई अन्य आरोप भी लगे हैं। जब इस संबंधी थाना रामा मंडी के एस.एच. ओ. मनजिंदर सिंह बस्सी से बात की तो उन्होंने कहा कि यह मामला उनके ध्यान में भी लाया गया है, जिसके संबंध में वह पूरे मामले की विस्तार से जांच कर रहे हैं।
यह भी देखें : पंजाब सरकार के आदेशों पर राज्य में बड़ा कदम उठाने जा रहा ट्रांस्पोर्ट विभाग
More Stories
अमेरिकी सेना में सिखों के दाढ़ी रखने पर प्रतिबंध धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन
फाजिल्का-फिरोजपुर रोड पर हादसा: मां की अस्थियां ले जाते समय बेटे की मौत
मुख्य मंत्री ने श्री आनंदपुर साहिब में विरासती मार्ग का नींव पत्थर रखा