नई दिल्ली, 29 जुलाई : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को हुई महज़ 10 मिनट की बारिश ने प्रशासनिक तैयारियों की पोल खोल दी। राजधानी का सबसे वीआईपी और सबसे महंगा इलाका माना जाने वाला कनॉट प्लेस जलमग्न हो गया। सड़कें तालाब बन गईं, परिवहन व्यवस्था ठप हो गई और आम लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
इस पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा, “जब दिल्ली के दिल, कनॉट प्लेस का ये हाल है, तो बाकी दिल्ली का क्या हाल होगा, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है। सिर्फ़ 10 मिनट की बारिश में सड़कें तालाब बन गई हैं। 5 महीने में भाजपा ने दिल्ली को कहाँ लाकर रख दिया है?
क्या यही है ‘4 इंजन’ वाली सरकार की रफ़्तार?”
केजरीवाल का यह बयान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, भाजपा शासित नगर निगम और उपराज्यपाल पर सीधा हमला था। उन्होंने कहा कि जब पूरी व्यवस्था एक ही पार्टी के हाथ में है, तो ज़िम्मेदारी तय करने में देरी क्यों? जब राजधानी का सबसे हाई-प्रोफाइल इलाका जलमग्न हो, तो आम कॉलोनियों, गाँवों और झुग्गियों की हालत कितनी दयनीय होगी, इसकी कल्पना करना भी डरावना है।
आम आदमी पार्टी ने रेखा गुप्ता सरकार को सिर्फ़ इवेंट मैनेजमेंट और फोटोशूट की सरकार करार दिया और कहा कि 5 महीने में ज़मीन पर एक भी ठोस काम नज़र नहीं आ रहा। जनता उम्मीद कर रही थी कि नया चेहरा बदलाव लाएगा, लेकिन नतीजा यह हुआ कि दिल्ली पुराने ढर्रे पर आ गई है, जहाँ नालों की सफाई नहीं हुई, जहाँ पानी निकासी की कोई तैयारी नहीं हुई, और जहाँ जनता बेहाल है, लेकिन भाजपा सरकार चुप है।
यह भी देखें : एक दिन ऐसा जरूर आएगा जब पीओके के लोग घर लौटेंगे: राजनाथ सिंह
More Stories
SCAORA ने मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने की घटना की निंदा की
दिवाली पर मिलेगा सस्ते हवाई सफर का तोहफा, एयरलाइंस बढ़ाएंगी उड़ानें
पाकिस्तान से लेकर म्यांमार तक फिर कांपी धरती, भारत में भी भूकंप के झटके