October 6, 2025

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर दर्ज हुए मामले में केजरीवाल कुछ बोलते क्यों नहीं? : खैहरा

केजरीवाल कुछ बोलते क्यों नहीं?...

भुलत्थ, 14 मार्च : जब से दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार गई है तब से ही पार्टी मुसीबतों का सामना लगातार कर रही है। अब नई मुसीबत उनके दो पूर्व मंत्रीयों को लेकर आ गई है।

भुलत्थ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने 1300 करोड़ के क्लासरूम घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि 1300 करोड़ रुपये के क्लासरूम घोटाले में मनीष सिसोदिया और सतिंदर जैन के खिलाफ दर्ज एफआईआर से दिल्ली और पंजाब में हडक़ंप मच गया है।

लेकिन, इससे भी अधिक आश्चर्यजनक बात यह है कि आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान इस मामले में कुछ बोल क्यों नहीं रहे हैं? यह चुप्पी गंभीर प्रश्न उठाती है।

क्या केजरीवाल को भाजपा और ईडी से डर लगता है?

कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने कहा कि अपने अति नजदीकी मंत्रीयों पर इतने गंभीर मामले में चुप्पी साध कर रखना कहीं अरविंद केजरीवाल का डर तो नहीं, कहीं उन्हें भाजपा और ई.डी. का डर तो नहीं सता रहा? या वह अपने मंत्रीयों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

क्लासरूम निर्माण में घपले का आरोप

यह घोटाला कक्षा-कक्षों के निर्माण में अत्यधिक खर्च से जुड़ा हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप कर के पैसे की भारी बर्बादी हुई है। आप हमेशा अपनी ईमानदारी की बात करती रही है, लेकिन दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री इस मामले पर स्पष्ट रुख अपनाने से बच रहे हैं।