October 6, 2025

यूट्यूबर एल्विश यादव के घर के बाहर सुबह-सुबह अंधाधुंध फायरिंग

'बिग बॉस' फेम एक्टर के घर के बाहर...

गुरुग्राम, 17 अगस्त : साइबर सिटी में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। बदमाशों ने दो दर्जन से ज़्यादा राउंड फायरिंग की, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची। जानकारी के मुताबिक, तीन नकाबपोश बदमाशों ने एल्विश के घर के बाहर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया।

बाइक सवार बदमाश सुबह साढ़े पांच बजे गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित घर के बाहर आए। दरअसल, एल्विश यादव हरियाणवी गायक राहुल फाजिलपुरिया का भी करीबी है। इसलिए इस मामले को राहुल फाजिलपुरिया मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले महीने राहुल फाजिलपुरिया पर भी गोली चलाई गई थी, जिसकी जिम्मेदारी सुनील सरधानिया ने ली थी।

यह भी देखें : किश्तवाड़ के बाद कठुआ में बादल फटा, 4 लोगों की मौत और 6 घायल