फगवाड़ा, 18 मार्च : थाना रावलपिंडी पुलिस को जानकारी मिली है कि गांव हरबंसपुर में रहने वाले लोगों की शिकायत पर फर्जी दस्तावेजों का प्रयोग कर जमीन की फर्जी रजिस्ट्रियां करवाने के मामले में करीब 15 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने हरजिंदर सिंह, मेवा सिंह, गुरमीत सिंह, लंबर सिंह उर्फ उजागर, कुलदीप सिंह उर्फ लाल सिंह, तरसेम सिंह, महिंदर कौर उर्फ जल्लो, मनजीत कौर उर्फ रानी, विजय सिंह, मनजीत सिंह उर्फ करतार सिंह, गुरप्रीत सिंह, लखबीर सिंह उर्फ लक्खा लाभू, गुरदेव कौर उर्फ देबो मोहिनी, मनदीप सिंह डीसी पुत्र नछत्तर सिंह व मनदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
समाचार लिखे जाने तक सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है।

More Stories
श्री हरिमंदर साहिब में विरासती घड़ी,125 साल बाद फिर गूंजेगी टिक-टिक
FCI के जीएम पद पर यूटी कैडर IAS की नियुक्ति पर भगवंत मान ने जताई नाराज़गी
गैंगस्टरों से त्रस्त पंजाब के व्यापारी निजी सुरक्षा गार्ड रखने को मजबूर